ICC WC 2023
ICC WC 2023 POINT TABLE

ICC WC 2023 Point Table: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार का दिन अफगानिस्तान क्रिकेट इतिहास का सबसे यादगार दिन बन गया है। जब उन्होंने इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से मात देकर सनसनी फैला दी है। दिल्ली में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के आगे डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की हवा निकल गई और उन्हें ऐसी हार मिली है, जो सालों तक याद रहेगी।

अफगानिस्तान की जबरदस्त छलांग, इंग्लैंड की रनरेट हुई नेगेटिव

विश्व कप के 13वें एडिशन में रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया। उन्होंने वनडे और टी20 दोनों ही वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड 69 रन से हरा दिया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने जीत के साथ ही 10वें स्थान से सीधे छठे स्थान को हासिल कर लिया है। उनकी 3 मैच में ये पहली जीत है और इसी के साथ ही वो -0.652 की नेट रनरेट से छठे स्थान पर आ पहुंचे हैं, वहीं इंग्लैंड 3 मैच में 2 हार 1 जीत से अपने 5वें स्थान पर यथावत बनी हुई तो है, लेकिन उनकी नेट रनरेट नेवेटिव में आ गई है और वो -0.084 की हो गई है।

ICC WC 2023 Point Table
England VS Afghanistan

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 AUS vs SL Match Dream 11 Prediction, Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction और सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

भारत टेबल टॉपर, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान टॉप-4 में

इस मेगा टूर्नामेंट के अंत तालिका पर पूरी नजर डाले तो टॉप-4 टीमें अपने स्थान पर बनी हुई है, जहां टीम इंडिया 3 मैच में 3 जीत से 6 अंक लेकर +1.821 की नेट रनरेट के साथ टेबल टॉपर है, तो वहीं दूसरे स्थान पर  न्यूजीलैंड की नेट रनरेट +1.604 लेकर मौजूद है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका सबसे अच्छी नेट रनरेट +2.360 के साथ तीसरे और पाकिस्तान की टीम 3 मैच में 2 जीत लेकर  -0.137 की नेट रनरेट के साथ चौथे स्थान पर है।

अफगानिस्तान की टीम के जीत का सीधा नुकसान नीचे की टीमों को हुआ है, जहां अब बांग्लादेश 7वें स्थान पर लुढ़क गया है, तो साथ ही बाकी टीमें श्रीलंका 8वें, नीदरलैंड 9वें और 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 10वें स्थान पर खिसक गई है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.भारत330+1.8216
2.न्यूजीलैंड330+2.3606
3.दक्षिण अफ्रीका220+1.5004
4.पाकिस्तान321-0.1374
5.इंग्लैंड312-0.0842
6.अफगानिस्तान312-0.6522
7.बांग्लादेश312-0.6992
8.श्रीलंका202-1.1610
9.नीदरलैंड202-1.8000
10.ऑस्ट्रेलिया202-1.8460