ICC WC 2023 POINT TABLE
Point Table

ICC WC 2023 Point Table: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब कुछ ही मैचों के बाद अंतिम-4 की जंग होने वाली है। इस टॉप-4 की रेस में जगह बनाने के लिए बहुत ही दिलचस्प टक्कर देखने को मिल रही है, जिसमें अब सेमीफाइनल की दौड़ से एक और टीम का पत्त कट गया है। बुधवार को इंग्लैंड ने नीदरलैंड को मात देकर डच टीम को सेमीफाइनल की होड़ से बाहर कर दिया है। खुद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड तो पहले से ही रेस से बाहर हो चुकी है। अब अब नीदरलैंड चौथी टीम बन चुकी है।

इंग्लैंड ने जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई की उम्मीदें जगाई

आईसीसी के सबसे बड़े वनडे इवेंट में बुधवार को पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड को लगातार 5 हार के बाद जीत नसीब हुई है। इंग्लिश टीम ने नीदरलैंड को हराकर जहां उन्हें सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया, तो वहीं खुद अब 10वें से उछलकर 7वें स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के 8 मैचों में 6 हार और 2 जीत से 4 अंक हैं। तो वहीं नीदरलैंड की टीम ने भी 8 मैचों में 2 जीत हासिल की है, उनके 4 अंक हैं, लेकिन वो नेट रनरेट में आखिरी की 4 टीमों में सबसे पीछे हो गए हैं।

ICC WC 2023
England Cricket Team

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 IND VS PAK: कैसे भारत-पाक के बीच हो सकता है सेमीफाइनल? समझें पूरा समीकरण

भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने बना ली है सेमीफाइनल में जगह

पॉइंट टेबल भारतीय टीम का एक तरफा रूतबा नजर आ रहा है, जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने सभी 8 मैचों में जीत हासिल कर नंबर-1 पर काबिज है। भारत के 8 मैच में 16 अंक है और +2.456 की नेट रनरेट है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है उनकी नेट रनरेट +1.376 की है। इसके बाद तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, उन्होंने ने भी सेमीफाइनल का टिकट कटवा लिया है। जिनके 8 मैचों में 6 जीत से 12 अंक है और वो +0.861 की नेट रनरेट से मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं।

सेमीफाइनल की चौथी टीम के लिए इन 3 टीमों के बीच है जंग

टॉप-4 में 3 टीमें आ चुकी हैं, तो वहीं चौथी टीम की लड़ाई तेज होती जा रही है। इसमें अब न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें मौजूद हैं। जिसमें से न्यूजीलैंड 8 मैच में 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ  +0.398 की नेट रनरेट लेकर चौथे स्थान पर है। इसके बाद 5वें नंबर पर पाकिस्तान की टीम मौजूद है। पाकिस्तान के भी 8 मैच में 8 अंक हैं, और उनकी नेट रनरेट +0.036 की है। पाकिस्तान को अगला मैच इंग्लैंड से खेलना है, तो वहीं न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा। अफगानिस्तान की टीम इस रेस में छठे स्थान पर है, उनकी नेट रनरेट -0.338 है, जिसमें सुधार की काफी जरूरत होगी।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.भारत (Q)880+2.45616
2.दक्षिण अफ्रीका(Q)862+1.37612
3.ऑस्ट्रेलिया (Q)862+0.86112
4.न्यूजीलैंड844+0.3988
5.पाकिस्तान844+0.0368
6.अफगानिस्तान844-0.3388
7.इंग्लैंड (OUT)826-0.8854
8.बांग्लादेश (OUT)826-1.1424
9.श्रीलंका (OUT)826-1.1604
10.नीदरलैंड (OUT)826-1.6354