ICC WC 2023
IND VS ENG(Source_bookmyshow.com)

ICC WC 2023 IND VS ENG: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस रोचक होती जा रही है। जहां इस वर्ल्ड कप की सबसे प्रबल दावेदार भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने अगले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का सामना करेगी। जहां एक तरफ टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवायी में जीत की पटरी पर सरपट भाग रही है, तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम लगातार हार के परेशान और मजबूर नजर आ रही है। इन दोनों टीमों के बीच होने वाली टक्कर में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

ICC WC 2023- IND VS ENG Match

भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद पहले तो की जा रही थी, लेकिन अब रविवार, 29 अक्टूबर को होने वाली इस भिड़ंत में इंग्लैंड की फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम की राह आसान मानी जा रही है। यहां इंग्लैंड की पूरी टीम आउट ऑफ फॉर्म में दिख रही है, तो वहीं भारत बहुत ही प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही है। तो चलिए इस मैच का देखते हैं Dream 11 Prediction,  Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ

ICC WC 2023
IND VS ENG MATCH

ये भी पढ़े-

IND VS ENG Match Winning Prediction

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपने होम कंडिशन का भरपूर फायदा उठा रही है। यहां वो एक के बाद एक लगातार अपने सभी 5 मैचों में जीत हासिल की है। तो दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले दावेदार तो थी, लेकिन उनका लचर प्रदर्शन उन्हें डूबो गया। अब इस मैच में भारत की खतरनाक फॉर्म और इंग्लैंड की खराब फॉर्म को देखकर साफ लग रहा है कि भारत जीत का दावेदार है।

IND VS ENG Match पिच और वेदर रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में होने वाले इस मैच में पिच की बात करें तो ये पिच एक आइडियल क्रिकेट पिच है, जहां पर बल्लेबाजों को भी मदद मिल सकती है, तो साथ ही यहां गेंदबाज भी अपना दम दिखा सकते हैं। खासकर स्पिनर्स या धीमी गति के गेंदबाजों के लिए यहां अच्छा फायदा होगा।

वेदर रिपोर्ट- लखनऊ में 29 अक्टूबर के मौसम की बात करें तो यहां पर आसमान पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है। जहां किसी भी तरह से बारिश या अन्य खलल नहीं दिख रहा है। यहां भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान रविवार को अधिकतम 31 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्शियस तक रहने की संभावना है। शाम के वक्त ओस पड़ने की पूरी संभावना है।

IND VS ENG Match Predicted Playing-11

भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड: जॉनी बेयरेस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर(कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल रशीद

IND VS ENG Match Dream 11 Prediction

ड्रीम 11 टीम- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, जो रूट, केएल राहुल, बेन स्टोक्स, रवीन्द्र जडेजा, मोइन अली, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

कप्तान- रोहित शर्मा, विराट कोहली

उपकप्तान- जसप्रीत बुमराह, मोइन अली

IND VS ENG Match : दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

इंग्लैंड:  जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन