ICC WC 2023
ICC WC 2023

ICC WC 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के खत्म होने के बाद अब इसी साल के आखिर में होने वाले एक और आईसीसी इवेंट की सुगबुगाहट आने लगी है। हाल ही में खत्म हुए टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद अब भारतीय फैंस इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बेसब्री से इंतजार करने में जुट गए हैं। वहीं इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें भी इंतजार में बैठी हैं।

मिस्बाह उल हक ने फाइनलिस्ट टीमों को लेकर की भविष्यवाणी

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का ऑफिशियल शेड्यूल तो अभी जारी नहीं हो सका है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है, जिसकी खिताबी भिड़ंत 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगी। इस टूर्नामेंट का शेड्यूल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसके बाद से तो फैंस दिल थामकर इंतजार में लग गए हैं। इसी बीच अब एक्सपर्ट्स की तरफ से भी इस महाकुंभ को लेकर भविष्यवाणी का दौर शुरू हो गया है।

ICC WC 2023
ICC WC 2023

भारत और पाकिस्तान खेल सकती है फाइनल मैच- मिस्बाह

भविष्यवाणी के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनलिस्ट टीमों को लेकर पाकिस्तान से एक बड़ी भविष्यवाणी की गई है। पूर्व पाक दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रहे मिस्बाह उल हक ने अपनी राय व्यक्त की, जिसमें उन्होंने अनुमान लगाया है कि इस मेगा इवेंट में खिताबी जंग क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी चिर-प्रतिदंवंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच होगा।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने एक न्यूज चैनल न्यूज 24 के साथ बातचीत की, जिसमें उनसे सवाल पूछा गया कि आपको क्या लगता है इस बार विश्व कप का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? इस सवाल पर मिस्बाह ने

फाइनल जीतने वाली टीम का तो नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने फाइनलिस्ट टीमों का नाम लिया। जिसमें उन्होंने कहा कि, भारत और पाकिस्तान के फैन तो यही चाहेंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप का फाइनल हो। मेरा भी यही मानना है। भारत और पाकिस्तान का मैच सबसे बड़े मैच में से एक है. ऐसे में यकीनन मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत के बीच विश्व कप का फाइनल मैच होना चाहिए। “

जो टीम करेगी सबसे ज्यादा मेहनत वो बनेगा चैंपियन

इसके बाद आगे इस पाक पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि, “आप जो मर्जी सोचे लेकिन होना तो वही है जो टीमें अच्छा खेलेगी,  वह टीम फाइनल में पहुंचेगी। इस वर्ल्डकप का लोग 4 साल तक इंतजार करते हैं, टीमें 4 साल तक मेहनत वर्ल्ड कप के लिए ही करती है। ऐसे में यकीनन जो भी टीम अच्छा खेलेगी वह टीम फाइनल में पहुंचेगी।”