ICC WC 2023 Commentators List
ICC WC 2023 Commentators List

ICC WC 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का स्टेज पूरी तरह से तैयार हो चुका है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए इसमें शामिल 10 टीमों से लेकर होस्ट बीसीसीआई हर कोई अपनी ओर से अंतिम तैयारी में लगी हुई हैं, तो भला इसमें क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी कैसे पीछे रहती? आईसीसी ने भी इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी को पूरा करने के लिए जोर लगा दिया है, जिन्होंने शुक्रवार को कमेन्ट्री पैनल की घोषणा कर दी है।

आईसीसी ने कर दी कमेन्ट्री पैनल की घोषणा

वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के चौके-छक्के या बिखरती डंडिया का मजा तब तक नहीं आता जब इसे अपनी आवाज के रूप में फैंस के रूप में प्रस्तुत ना किया जाए। जितना महत्व यहां खिलाड़ियों, अंपायर्स और फैंस का है, उतना ही रोमांच आंखों देखा हाल सुनाने वाले कमेन्टेटर का भी रहता है। तभी तो आईसीसी ने कमेन्ट्री पैनल में बड़े-बड़े नामों को शामिल किया है, जो अब अगले करीब डेढ़ महीनें तक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।

ICC WC 2023 Commentators List
ICC WC 2023 Commentators List

ये भी पढ़े-ICC WC 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी पलों में स्क्वॉड में किया बदलाव, अपने इन खिलाड़ियों को शामिल कर खतरनाक बनी दोनों टीमें

31 सदस्यीय कमेन्ट्री पैनल की हुई घोषणा, हर्षा भोगले समेट कईं दिग्गज शामिल

आईसीसी के द्वारा जारी कमेन्ट्री पैनल के दल में वॉइस ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले हर्षा भोगले के साथ ही दिग्गज रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर को जगह दी है। साथ ही कुछ समय से कमेन्ट्री से दूर रहे नासिर हुसैन, शान पोलाक, इयान बिशप जैसे महान कमेंटेटर्स को भी वापसी को चुकी है। इसके अलावा अंजुम चोपड़ा, लिसा स्टालेकर, नताली जर्मनोज जैसी महिला कमेन्टेटर को भी यहां मौका मिला है। कुछ हाल के ही उभरते कमेंटेटर को भी आईसीसी ने चांस दिया है।

रिकी पोंटिंग और ओएन मोर्गन जैसे विश्व विजेता कप्तान भी करेंगे आंखों देखा हाल

सबसे बड़ा फैसला दो पूर्व वनडे विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग और ओएन मोर्गन को भी शामिल किया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के टी20 चैंपियन कप्तान आरोन फिंच भी अपनी आवाज प्रस्तुत करेंगे। इस तरह से आईसीसी कुल 31 कमेन्टेटर का दल तैयार किया है। आईसीसी ने अपने द्वारा जारी एक बयान में कहा कि, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के टीवी के कार्यक्रम के कवरेज में मैच से पहले का शो, पारी के अंतराल का कार्यक्रम और मैच के बाद का समापन शामिल होगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन कवरेज में शामिल होंगे।

विश्व कप 2023 के लिए आईसीसी द्वारा घोषित कमेन्ट्री पैनल

हर्षा भोगले, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, रिकी पोंटिंग, नासिर हुसैन, ओएन मॉर्गन, शेन वॉटसन, लिसा स्टालेकर, रमीज़ राजा,  आरोन फिंच, मैथ्यू हेडन, इयान स्मिथ, इयान बिशप, वकार वकार, शान पोलक, माइकल आर्थटन, साइमन डूल, म्पुमेलेलो म्बांग्वा, संजय मांजरेकर, केटी मार्टिन, मुरली कार्तिक, डीर्क नेन्नस, सैमुअल बद्री, अतहर अली खान, रसेल अर्नोल्ड, कैस नायडू, मार्क निकोलस, अंजुम चोपड़ा, नताली जर्मनोस, इयान वार्ड, मार्क हॉवर्ड