ICC WC 2023
AUS VS NED

ICC WC 2023 AUS vs NED: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की धूम मची हुई है। फैंस दे दिलों दिमाग में इन दिनों तो वर्ल्ड कप का पूरा क्रेज छाया हुआ है। जहां एक के बाद एक रोचक मैचों के सफर में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच में क्रिकेट से लेकर फैंस हर कोई भले ही एकतरफा मान सकता है, लेकिन जिस तरह से नीदरलैंड ने इस बार बड़ी टीमों का मुकाबला किया है, उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम चौकन्ना रहना चाहेगी। ऐसे में इस मैच में रोमांच भरपूर देखने को मिल सकता है।

ICC WC 2023- AUS vs NED Match

भारत में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का 24वां मैच ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार 2 जीत के बाद बुलंद हौंसलों के साथ मैदान में उतरेगी। तो वहीं नीदरलैंड को भले ही पिछले मैच में हार मिली है,

लेकिन वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किए गए प्रदर्शन को यहां दिखाया चाहेगी।तो चलिए इस मैच का देखते हैं Dream 11 Prediction,  Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ

ICC WC 2023
AUS VS NED MATCH

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Point Table:पाकिस्तान को पस्त कर पॉइंट टेबल में अफगानिस्तान की जबरदस्त छलांग, इन बड़ी टीमों को पछाड़ा, देखे पूरा पॉइंट टेबल

AUS vs NED Match Winning Prediction

5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दूसरी तरफ चौथी बार वर्ल्ड कप खेल रही नीदरलैंड के बीच मैच में आसानी से ऑस्ट्रेलिया को जीत का दावेदार माना जा सकता है। यहां पर नीदरलैंड से ऑस्ट्रेलियाई टीम हर मामले में आगे है। लेकिन जिस तरह से इस डच टीम ने दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को मात दी थी,

उसके बाद से किसी भी मैच में इन्हें कमतर आंकना गलती होगी। ये टीम काफी अच्छा कमीटमेंट दिखा रही है, जिन्होंने लड़ने का जज्बा दिखाया है। लेकिन फिर भी आखिर में विनिंग प्रेडिक्शन की बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाता है।

AUS vs NED Match पिच और वेदर रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट- ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच के पिच की बात करें तो दिल्ली की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। यहां की सपाट पिच पर गेंद आसानी से बल्ले पर आती है, जिससे स्कोरिंग शॉट खेलना मुश्किल नहीं होता। वैसे गेंद पुरानी होने पर स्पिनर्स को फायदा पहुंचाती है। जहां स्पिनर्स लगाम लगा सकते हैं। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग को स्कोर को चेज करने का देख सकती हैं।

वेदर रिपोर्ट-  दिल्ली में होने वाले ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड मैच में वेदर रिपोर्ट की चर्चा भी जरूरी बन जाती है। यहां पर मौसम की बात करें तो आसमान में बादल नजर आएंगे, लेकिन यहां पर बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। 24 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले इस मैच के दौरान यहां पर 31 डिग्री सेल्शियस अधिकतम और 18 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान होगा।

AUS vs NED Match Predicted Playing

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा

नीदरलैंड: मैक्स ओ’डोड, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामनुरू, बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स(कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, कॉलिन एकरमैन, लोगान वान बीक, रुलोफ वानडेर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरन

AUS vs NED Match Dream 11 Prediction

ड्रीम 11 टीम- डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, ग्लेन मैक्सवेल, स्कॉट एडवर्ड्स, लोगान वान बीक, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

कप्तान- डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा

उपकप्तान- मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क

AUS vs NED  Match : दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन,  एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा, सीन एबॉट

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, पॉल वान मीकेरन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डर मर्व, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट लोगान वान बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी (विकेटकीपर), साकिब जुल्फिकार, शारिज़ अहमद