Hardik vs Shivam
Hardik Pandya-Shivam Dubey

Hardik vs Shivam: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 1 जून से होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में एक ही स्पॉट के लिए 2 या उससे ज्यादा खिलाड़ी दावा ठोक रहे हैं। जिसमें अब तो ऑलराउंडर के लिए भी रेस में खिलाड़ी शामिल हो गए हैं। कुछ ही दिनों पहले तक टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का नाम पूरी तरह से निश्चित था। लेकिन अब उन्हें भी चुनौती देने एक खिलाड़ी मैदान में उतर चुका है।

वर्ल्ड कप स्क्वॉड के लिए हार्दिक को चुनौती दे रहे हैं शिवम दुबे

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या चोट के चलते मैदान से दूर हैं। ऐसे में टीम इंडिया में हाल ही में मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को टीम इंडिया में मौका मिला, तो उन्होंने इस मौके पर ऐसा चौका जड़ा है कि खुद ने अब हार्दिक पंड्या की तरह अपना भी दावा मजबूती से ठोक दिया है। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान से हार्दिक पंड्या चोटिल चल रहे हैं, ऐसे में शिवम दुबे को हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ पूरा मौका मिला। उन्होंने इस मौके को बल्ले और गेंद दोनों से भुनाया।

Hardik vs Shivam
Hardik vs Shivam

शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ कमाल कर दिखायी अपनी क्षमता

शिवम दुबे अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 124 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट लेने में भी सफल रहे। दुबे को इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज प्रदान किया गया। अब इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ये तो साफ है कि उन्होंने कहीं ना कहीं हार्दिक पंड्या के सामने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए जबरदस्त चुनौती खड़ी कर दी है। हार्दिक पंड्या भारत के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में से एक के रूप में साबित को कर चुके हैं, लेकिन दुबे ने मौके पर जो कमाल किया है, उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं होने वाला है।

ये भी पढ़े-

हार्दिक पंड्या या शिवम दुबे, वर्ल्ड कप 2024 में कौन?

जिस तरह से हार्दिक पंड्या पिछले कुछ महीनों से चोटिल चल रहे हैं और मैदान से दूर हैं। उनके लिए अपनी फिटनेस को साबित करने से लेकर फॉर्म को भी दिखाने जैसी कईं चुनौतियां होने वाली हैं। वहीं शिवम दुबे 2019 में डेब्यू करने में कामयाब रहे, लेकिन 2023 के आईपीएल में अपना जलवा दिखाने के बाद टीम इंडिया में एन्ट्री की और धमाकेदार अंदाज में खुद को साबित किया है कि वो भी एक ऑलराउंडर की जिम्मेदारी उठाने का दमखम रखते हैं। ऐसे में अब जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा टीम इंडिया का ऑलराउंडर ये बड़ा सवाल है।

शिवम दुबे को वर्ल्ड कप में रखे बैकअप के तौर पर- जहीर खान

हार्दिक और दुबे में से टीम इंडिया में वर्ल्ड कप के लिए क्या बेहतर हो सकता है, इसे लेकर भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने बड़ा बयान दिया है। जहीर खान ने जीओ सिनेमा के साथ बात करते हुए कहा कि, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप छठे गेंदबाजी विकल्प की तलाश कर रहे हैं या पांच गेंदबाजों को खिलाना चाहते हैं। आप किस दिशा में जाना चाहते हैं। अगर आप कहते हैं कि आपको छठे गेंदबाजी विकल्प की आवश्यकता है, तो आपको बैकअप की भी आवश्यकता है। अगर आप टीम के बारे में बात करते हैं, तो आप हार्दिक और शिवम दुबे दोनों को एक साथ तभी देख सकते हैं, जब आप दो विकेटकीपरों के बजाय एक विकेटकीपर लेंगे।