Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara Out From team:  आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच को गंवानें के बाद अब टीम इंडिया मिशन विंडीज पर जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम को अगले ही महीनें से वेस्टइंडीज के दौरे पर तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। इसे लेकर शुक्रवार को टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के लिए टीम का ऐलान कर लिया गया है। टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिए भारतीय टीम में कईं युवा चेहरों को मौका दिया है। जिसकी जबरदस्त तारीफ की जा रही है।

दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को बाहर करने पर मचा हंगामा

लेकिन टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी ने इस दौरान एक बहुत ही टाइट कॉल लिया है, जहां उन्होंने पिछले करीब 13 साल से टीम इंडिया के संकटमोचक बने दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को बाहर करना एक चौंकानें वाला फैसला है, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इसकी खूब चर्चा हो रही है।

Cheteshwar Pujara Out From team
Cheteshwar Pujara Out From team

ये भी पढ़े- TEAM INDIA: चेतेश्वर पुजारा टेस्ट करियर पर मंडराया खतरा, 3 युवा खिलाड़ी जो पुजारा को कर सकते हैं रिप्लेस

हरभजन सिंह हैं नाखुश, कहा उम्मीद करता हूं ड्रॉप नहीं किया हो बल्कि दिया गया हो आराम

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद से ही चेतेश्वर पुजारा नंबर-3 के स्थान को बखूबी संभाल रहे थे। उन्होंने 2010 के बाद से इस पोजिशन को लगातार मजबूत किया और टीम के लिए कईं बार संकट मोचक बने। लेकिन पिछले कुछ मैचों की खराब फॉर्म के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया, जिसके बाद भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे हरभजन सिंह काफी नाखुश हैं।

भज्जी ने पुजारा को बाहर करने को लेकर अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने ये कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि पुजारा को ड्रॉप नहीं बल्कि आराम दिया गया हो। क्योंकि इतने बड़े खिलाड़ी को आप इस तरह से बाहर नहीं कर सकते, क्योंकि वो सम्मान पाने का हकदार होता है। साथ ही भज्जी ने कहा कि ऐसे फैसले दूसरे बड़े खिलाड़ियों के साथ भी होने चाहिए।

इतना बड़ा खिलाड़ी आपसे करता है सम्मान की उम्मीद

भारत के सबसे महान ऑफ स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे हरभजन सिंह ने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें (चेतेश्वर पुजारा) ड्रॉप किए जाने की जगह आराम दिया गया है। जिस खिलाड़ी ने आपके लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हों वह आपसे सम्मान की उम्मीद करता है। मुझे उम्मीद है कि चयनकर्ताओं ने उनसे इस बारे में बात जरूर की होगी।

सभी बड़े खिलाड़ियों के साथ क्या लिए जाएंगे ऐसे ही फैसले?

टर्बनेटर के नाम से मशहूर रहे इस दिग्गज गेंदबाज ने अपनी इस बात में आगे कहा कि, चेतेश्वर पुजारा के अलावा भारतीय टीम के कुछ और सीनियर खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन पिछले 2 सालों में कुछ खास नहीं देखने को मिला है। ऐसे में क्या चयनकर्ता पुजारा की तरह उन खिलाड़ियों को लेकर भी ऐसा फैसला लेते हुए दिखाई देंगे। इस तरह के फैसले सभी खिलाड़ियों के एक जैसे होने चाहिए फिर चाहे वह कितना भी बड़ा खिलाड़ी हो। यदि आप पुजारा को बड़ा खिलाड़ी नहीं मानते तो फिर मेरे लिए दूसरे खिलाड़ी भी महान नहीं हैं