ICC WC 2023
Team India

Asian Games 2023:  भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल अब बचे वक्त में कईं अहम इवेंट में हिस्सा लेना है। इसमें एशिया कप से लेकर वनडे विश्व कप तो हैं, साथ ही बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के 19वें एडिशन के लिए भी टीम भेजने पर अपनी सहमति दे दी है। एशियन गेम्स का आयोजन इस बार चीन की शहर ह्वांझोऊ में होने जा रहा है। 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेले जाने वाले एशियाई खेलों के इस महासंग्राम के लिए बीसीसीआई द्वारा बी टीम भेजा जाना तय है, क्योंकि सीनियर खिलाड़ी उस दौरान वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटे होंगे।

एशियन गेम्स के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी टीम, धवन नहीं नीतिश राणा को बनाया कप्तान

एशियन गेम्स को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार कईं क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी मनपसंद स्क्वॉड को सामने रख रहे हैं, जहां वो आईपीएल के युवा सितारों को मौका दे रहे हैं। इसी बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेन्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुके आकाश चोपड़ा ने भी अपनी पसंद की टीम रखी है।

Asian Games 2023
Asian Games 2023

ये भी पढ़े- Asia Cup 2023: एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

भारत की एशियम गेम्स के लिए टीम में लगातार दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन को कप्तान बनाए जाने की खूब चर्चा चल रही है। लेकिन आकाश चोपड़ा ने इस मामले में बहुत ही हैरान करने वाला नाम कप्तान के रूप में पेश किया है। आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की एशियन गेम्स के स्क्वॉड में धवन नहीं बल्कि दिल्ली के ही नीतिश राणा को कप्तान बनाए जाने की बात की है।

अपनी 16 सदस्यीय टीम में आईपीएल स्टार्स को दिया मौका

छले कुछ साल में हिंदी कमेन्ट्री में खास मुकाम पर पहुंच चुके आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इसमें उन्होंने आईपीएल में केकेआर के लिए इस साल कप्तानी करने वाले नीतिश राणा को कप्तानी सौंपी है, तो वहीं इस टीम में शिखर धवन को तो जगह ही नहीं दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस टीम में युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ और यशस्वी जायसवाल को चुना है। तो इसके बाद तिलक वर्मा को जगह दी है। साथ ही केकेआर के ही रिंकू सिंह को भी टीम में चुना है। आकाश चोपड़ा की इस टीम में जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर जगह दी गई है। वहीं ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी रखा गया है।

बॉलिंग अटैक में रखे कईं ऑप्शन

इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर इस दिग्गज ने स्पिनर्स के रूप में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को रखा है, तो वहीं तेज गेंदबाजी में उमरान मलिक के साथ ही हर्षित राणा या खलील अहमद में से एक को चुने जाने की बात कही, तो वहीं यश ठाकुर, अभिषेक शर्मा, मयंक मार्कंडेय और मोहित शर्मा को अपनी टीम में जगह दी है। इस तरह से उन्होंने नीतिश राणा की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम पेश की है।

देखे आकाश चोपड़ा द्वारा चुना गया पूरा स्क्वॉड

नीतिश राणा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, वरूण चक्रवर्ती, उमरान मलिक, हर्षित राणा/ खलील अहमद ,यश ठाकुर, अभिषेक शर्मा, मयंक मार्कंडेय, मोहित शर्मा