Asia Cup 2023: एशियाई क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट एशिया कप का 16वां सत्र इस साल खेला जाएगा। पाकिस्तान की मेजबानी में अगस्त-सितंबर में प्रस्तावित वनडे एशिया कप को लेकर पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच लगातार तनातनी चल रही है। जहां दोनों ही देशों के क्रिकेट बोर्ड और पूर्व दिग्गजों के बीच लगातार बयानबाजी देखने को मिल रही है। लेकिन आखिरकार अब इस मामले को लेकर विराम लगने का संकेत मिल गया है।
एशिया कप के भारत-पाक मैच को लेकर तस्वीर हुई साफ
जी हां… 31 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप 2023 का शेड्यूल तय किया गया है। जिसमें मेजबान पाकिस्तान और श्रीलंका में हाईब्रिड मॉडल के तहत मैच कराने का फैसला किया गया था, लेकिन इसके बाद से ही पीसीबी और पाकिस्तान सरकार की ओर से भारतीय टीम के पाकिस्तान में खेलने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन अब इसे लेकर बुधवार को स्थिति तब स्पष्ट हो गई, जब पीसीबी के प्रतिनिधि जका अशरफ (संभावित अध्यक्ष) और बीसीसीआई सचिव जय शाह की मुलाकात हुई।
BCCI-PCB की मुलाकात में श्रीलंका में ही मैच खेलने का हुआ फैसला
बीसीसीआई के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ जय शाह के साथ बुधवार को जका अशरफ ने मुलाकात कर एशिया कप के शेड्यूल को फाइनल करने की बात की। जिसमें ये तस्वीर साफ हो गई है कि भारतीय टीम एशिया कप के दौरान पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी और इन दोनों ही टीमों के बीच होने वाले मैच श्रीलंका में ही खेले जाएंगे। आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच होने हैं, जिसमें हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान में लीग राउंड के 4 मैच और श्रीलंका में 9 मैच प्रस्तावित किए गए हैं।
भारत-पाकिस्तान का एक भी मैच नहीं होगा पाकिस्तान में
बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हुई बैठक की जानकारी आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने दी। धूमल इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के डरबन में मौजूद हैं, जहां गुरुवार को आईसीसी की बैठक होनी हैं।
अरुण धूमल ने बुधवार को पीटीआई भाषा के साथ बात करते हुए कहा कि, “हमारे सचिव(जय शाह) ने पीसीबी प्रमुख जका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया और जैसा कि पहले चर्चा की गई थी, यह तय हो गया है की पाकिस्तान में लीग चरण के चार मैच होंगे, इसके बाद श्रीलंका में 9 मैच होंगे, जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK ) दोनों मैच शामिल होंगे और अगर दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं तो तीसरा गेम भी वहीं खेला जाएगा।“