ASIA CUP 2023: एशिया कप के इस साल होने वाले 16वें संस्करण के आयोजन को लेकर लंबे समय से जो प्रश्च चिह्न नजर आ रहा था, आखिरकार उसका हल निकल चुका है। एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले इस इवेंट के आयोजन को लेकर तस्वीर गुरुवार को साफ हो गई है। जिसकी तारीख का भी ऐलान कर दिया है। 15 जून गुरुवार को एशियाई क्रिकेट काउंसिल की बैठक हुई जहां जय शाह की अध्यक्षता में 31 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप के आयोजन की तारीख तय की गई है।
एशिया कप में भारतीय टीम के ये 2 स्टार खिलाड़ी करेंगे वापसी
इस मेगा इवेंट की तारीखों के ऐलान के साथ ही दूसरी तरफ टीम को इंडिया को भी एक बड़ी खुशखबरी मिली है। जिसके बाद अब एशिया कप में रोहित शर्मा ड कंपनी की दावेदारी और भी मजबूत हो गई है। क्योंकि इस टूर्नामेंट में भारत के दो बड़े स्टार खिलाड़ी जो लंबे समय से टीम से दूर हैं, वो वापसी करने जा रही हैं।
लंबे समय से चोट के चलते दूर बुमराह और अय्यर की वापसी संभव
जी हां… भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का एशिया कप में चोट के बाद वापसी करना तय माना जा रहा है। क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट की माने तो जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर तेजी के साथ अपनी चोट से रिकवर हो रहे हैं। एनसीए में पिछले समय से ये दोनों ही खिलाड़ी लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि एशिया कप में फिर से ये अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।
बुमराह और अय्यर तेजी के साथ चोट से कर रहे हैं रिकवरी
आपको बता दें कि भारत के मैच विनर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर से ही अपनी बैक इंजरी साइड स्ट्रैन से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड जाकर सर्जरी करवायी। अब वो तेजी के साथ चोट से उबर रहे हैं, और हल्की-हल्की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। तो वहीं श्रेयस अय्यर भी पीठ की चोट से ही जूझ रहे थे, जिन्हें नीचे की ओर डिस्क में परेशानी हो रही थी। जिसके बाद उन्हें आईपीएल भी मिस करना पड़ा। उन्होंने भी अपनी चोट की सर्जरी करायी और अब धीरे-धीरे फिट होते दिख रहे हैं।