Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

ASIA CUP 2023:   एशियाई क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट एशिया क्रिकेट कप के 2023 के एडिशन को लेकर पिछले काफी समय से संस्पेंस चल रहा था। मेजबान पाकिस्तान अपने देश में इस टूर्नामेंट को कराने के लिए कोशिश में लगा था, आखिरकार गुरुवार को एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान के हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार करते हुए पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप के इस संस्करण का आयोजन कराने का फैसला कर लिया है। जहां इस टूर्नामेंट में कुल 13 मैचों में 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

एशिया कप 2023 को लेकर हो गया फैसला 31 अगस्त से 17 सितंबर खेला जाएगा टूर्नामेंट

एशियाई क्रिकेट काउंसिल की बैठक अध्यक्ष जय शाह की अध्यक्षता में गुरुवार 15 जून को हुई। जहां एशिया कप के इस साल होने वाले एडिशन को लेकर बड़ा मंथन किया गया। जिसमें आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से की जा रही हाईब्रिड मॉडल को मान लिया गया है, और एशियाई क्रिकेट के इस सबसे बड़े इवेंट को 31 अगस्त से 17 सितंबर तक कराने का आधिकारिक फैसला ले लिया है। फाइनल मैच वैसे तो पाकिस्तान में ही खेला जाएगा लेकिन अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में प्रवेश करती हैं, तो खिताबी मैच श्रीलंका में खेला जाएगा।

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

ये भी पढ़े- WTC 2023: ‘मुझे उम्मीद है तुम जरूर सुन रहे होंगे, टेस्ट क्रिकेट में फिर से करों वापसी’ , टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद दादा ने इस खिलाड़ी से लगाई गुहार

पाकिस्तान के हाईब्रिड मॉडल को स्वीकारा, 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में

इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिन्हें 2 ग्रुप में विभाजित किया गयया है। यहां ग्रुप ए में मेजबान पाकिस्तान, भारत के अलावा नेपाल की टीम ने क्वालिफाई किया है, तो दूसरे ग्रुप में गत विजेता श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। इन टीमों के बीच लीग राउंड में दोनों ग्रुप से टॉप-2-2 टीमें अगले राउंड सुपर-4 में प्रवेश करेंगी। सभी टीमें आपस में एक-दूसरे से 1-1 मैच खेलेंगी और वहां पर टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच 31 अगस्त को फाइनल मैच खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकती है 3 बार टक्कर

एशियाई क्रिकेट के इस मेगा इवेंट में इस बार भी भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं, ऐसे में यहां दोनों ही टीमों के बीच ग्रुप दौर में एक मैच खेला जाएगा। जिसके बाद सुपर-4 में भी इनके बीच भिड़ंत संभव है। सुपर-4 के बाद अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल मैच में प्रवेश करने में कामयाब रहती हैं, तो एक ही टूर्नामेंट में इन दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच 3 मुकाबलें देखने को मिल सकते हैं।