SA20 2024: इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के बैनर तले खेले गए SA20 लीग 2024 का खिताब एक बार फिर से ऑरेंज आर्मी ने अपने नाम किया। शनिवार को SA20 2024 का फाइनल मैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपरजॉयंट्स के बीच खेला गया, जहां, एडेन मार्करम की कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की जलवा बरकरार रहा और उन्होंने फाइनल मैच में डरबन सुपरजॉयंट्स की टीम को 89 रनों के बड़े अंतर के साथ हराकर SA20 लीग में लगातार दूसरा टाइटल जीतने में सफलता हासिल की।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 89 रनों से जीता फाइनल मैच
SA20 लीग 2024 का फाइनल मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला गया। यहां पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया और अपने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना डाले। इसके जवाब में डरबन सुपरजॉयंट्स की टीम कुछ खास टक्कर नहीं दे सकी और केशव महाराज की कप्तानी वाली पूरी टीम 17 ओवर में 115 रन के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई और उन्होंने मैच को 89 रनों से गंवाकर खिताब से दूर रह गए।
ये भी पढ़े-IPL 2024:आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली टीमें
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने खड़ा किया 204 रनों का स्कोर
आईपीएल की फ्रेंचाइजी वाली इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इसके बाद सनराइजर्स के लिए जॉर्डन हारमन और डेविड मलान पारी की शुरुआत करने उतरे, लेकिन मलान केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। टीम को 15 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद हारमन और टॉम एबेल ने शानदार पार्टनरशिप करते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। यहां पर सनराइजर्स के 105 रन के टोटल पर खतरनाक दिख रहे हारमन को केशव महाराज ने आउट किया, जिन्होंने 26 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के से 42 रन बनाए। 90 रनों की बेहतरीन साझेदारी टूटने के बाद खुद कप्तान एडेन मार्करम क्रीज पर आए। लेकिन इसी ओवर में 106 के स्कोर पर टॉम एबेल भी चलते बने। उन्होंने 34 गेंद में 8 चौके और 2 छक्कों से 55 रन बनाए। महाराज ने 2 विकेट लेकर टीम की वापसी करायी। लेकिन इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और मार्करम ने सुपरजॉयंट्स के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। दोनों ही बल्लेबाजों ने जबरदस्त शॉट्स खेले और अपनी टीम को निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया। मार्करम 26 गेंद में 42 रन (3 चौके, 2 छक्के), पर नाबाद रहे, तो वहीं स्टब्स ने 30 गेंद में नाबाद 56 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के लगाए। डरबन सुपरजॉयट्स के लिए कप्तान केशव महाराज ने 2 विकेट झटके।
मार्को यानसेन के कमाल से डरबन सुपरजॉयंट्स की पारी 115 रन पर ढ़ेर
डरबन सुपरजॉयंट्स की टीम 205 रनों के भारी लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन उनकी टीम सनराइजर्स के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से नस्तेनाबूत हो गई। जहां ऑरेंज आर्मी के गेंदबाजों ने डरबन की पारी को झकझोर दिया और केवल 7 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट झटक लिए। इसके बाद वियान मुल्डर और मैथ्यू ब्रिट्जके के बीच साझेदारी जरूर हुई। लेकिन 63 रन पर चौथा विकेट गंवानें के बाद पारी फिर से बिखरने लगी। सनराइजर्स के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन अब सुपरजॉयंट्स की पारी पर चढ़ बैठे और उनकी खतरनाक गेंदबाजी के आगे सुपरजॉयंट्स की पारी बिखर गई। डरबन के लिए वियान मुल्डर ने 22 गेंदों में 38 रन बनाए तो वहीं ड्वेन प्रिटोरियस ने 17 गेंद में 28 रन की पारी खेली, लेकिन इनके अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 17 ओवर में महज 115 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। मार्को यानसेन ने गजब की गेंदबाजी करते हुए 30 रन खर्च कर 5 विकेट झटके। इस मैच को सनराइजर्स ने 89 रनों से जीतकर लगातार दूसरी बार खिताब को हासिल किया।