IPL 2024
RCB

IPL 2024: क्रिकेट जगत की सबसे हाई प्रोफाइनल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अब कुछ ही समय के बाद शुरू होने जा रहा है। इस टी20 लीग में 2024 का सत्र अगले महीनें 22 मार्च से शुरु होना संभावित है। ऐसे में इन दिनों अब धीरे-धीरे सभी टीमें तैयारी में जुटती जा रही हैं। आईपीएल के 17वें सीजन में अपने पहले खिताब का सूखा खत्म करने के लिए इनमें से एक टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है, जो इस बार अपना पूरा जोर लगाती हुई नजर आ सकती है। आरसीबी की टीम यहां पर कईं स्टार और दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी।

वो 3 खिलाड़ी जो आरसीबी के लिए हो सकते हैं तुरुप का इक्का

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की बात करें तो इनकी टीम में एक से एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। इस टीम के मैच विनर खिलाड़ियों में कुछ तो ऐसे हैं, जो आरसीबी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। रेड और गोल्ड ब्रिगेड के लिए ये सत्र काफी अहम होने जा रहा है। जिसमें वो चाहेंगे कि पहली बार खिताब को उठाने का मौका बनाया जाए। इसी बीच चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए साबित हो सकते हैं सबसे बड़े गेम चेंजर…

ये भी पढ़े-IPL 2024:आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली टीमें

विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे बड़े स्कोरर विराट कोहली बहुत ही प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। विराट कोहली अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे बड़े मैच विनर हैं। उन्होंने हाल के दिनों में जबरदस्त फॉर्म दिखायी है। कोहली तीनों ही फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं। आरसीबी के लिए इस बार किंग कोहली काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। इस मेगा टी20 लीग के इतिहास में अब तक 237 मैचों में 7263 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 7 शतक के साथ ही 50 फिफ्टी भी अपने नाम की है। कोहली इस बार आरसीबी के लिए बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है।

IPL 2024
Virat Kohli

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने जिस अंदाज में टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए आईपीएल में एक बार फिर से उन पर काफी ज्यादा नजरें रहने वाली हैं। ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की सबसे बड़ी ताकत माने जा रहे हैं। मैक्सवेल इस टीम से पिछले कुछ सीजन से खेल रहे हैं और धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस लीग में अब तक 124 मैच खेले हैं, जिसमें 2719 रन बनाए हैं। इस दौरान 18 अर्धशतक लगाएं हैं। मैक्सवेल आरसीबी के लिए गेम चेंजर बनने जा रहे हैं।

IPL 2024
Glenn Maxwell

मोहम्मद सिराज

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी में पिछले कुछ वक्त से शानदार सुधार हुआ है। इस तेज गेंदबाज ने अपनी स्विंग और स्पीड से काफी जबरदस्त जलवा बिखेरा है। जहां उन्होंने खूब विकेट हासिल किए हैं। टीम इंडिया के लिए जिस तरह से उन्होंने अपना रूतबा दिखाया है, वैसा ही अब उनसे आरसीबी की टीम इस साल उम्मीद कर रही होगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में मोहम्मद सिराज इस बार तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। उनकी टीम के लिए सिराज बहुत उपयोगी होने वाले हैं, वो 2017 में आईपीएल डेब्यू के बाद से अब तक 79 मैचों में 78 विकेट ले चुके हैं।

IPL 2024
Mohammed Siraj