ASIA CUP 2023:क्रिकेट गलियारों में पिछले कई महीनों से मेंस क्रिकेट एशिया कप को लेकर चर्चा खूब तेज है, जिसके शेड्यूल, आयोजन से लेकर कई बातें फैंस जानना चाहते हैं, आखिरकार देर-सवेर सही, लेकिन गुरुवार को एशिया कप 2023 को लेकर कई तरह की बातें साफ हो गई है। इस साल के 5वें ही दिन एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने इस टूर्नामेंट को लेकर कई तरह की बातें साफ कर दी है, जिसमें इस साल होने वाले टूर्नामेंट के साथ ही 2023 और 2024 में एशियाई क्रिकेट के तमाम फॉर्मेट को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
एशिया कप 2023 का शेड्यूल सामने, सितंबर में होगा आयोजन
गुरुवार को एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने इस टूर्नामेंट को लेकर ट्वीटर पर जानकारी साझा की। जिसमें उन्होंने मेंस से लेकर पुरुष और तमाम तरह की एशियाई क्रिकेट को लेकर कैलेंडर ट्वीटर पर साझा किया है। मेंस क्रिकेट एशिया कप 2023 का आयोजन इस साल सितंबर महीनें में होना है, जो वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। 2022 में खेला गया पिछला सीजन टी20 फॉर्मेट में खेला गया था, लेकिन इस साल के आखिर में होने वाले वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इसे वनडे फॉर्मेट में किया गया है।
3-3 के दो ग्रुप में बांटी गई टीम, कुल 13 मैच होंगे
इस टूर्नामेंट में 15वें संस्करण की तरह ही 6 टीमें शामिल होंगी, इनमें से 5 टीमों के नाम तय हो चुके हैं, बची एक टीम का फैसला क्वालीफायर राउंड में होगा, जहां विजेता टीम को 16वें एशिया कप में जगह मिलेगी। इसमें से दो ग्रुप में 3-3 टीमों को बांटा गया है। जिसमें भारत के साथ उनका सबसे बड़ा चिर विरोधी पाकिस्तान को रखा गया है, तो तीसरी टीम क्वालीफायर होगी। जो ग्रुप-A में शामिल की गई है। वहीं ग्रुप-B में 2022 की विजेता श्रीलंका के साथ ही अफगनिस्तान और बांग्लादेश की टीम को जगह मिली है।
16वें मेंस एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाने हैं, इनमें से 6 मैच ग्रुप राउंड में होंगे, जिसके बाद सुपर-4 का राउंड खेला जाएगा। इसमें भी कुल 6 मैच होंगे, तो वहीं फाइनल मैच सहित कुल 13 मैच होने हैं।
एशिया कप पाकिस्तान में होगा या न्यूट्रल वेन्यू पर, फैसला होना बाकी
एशिया कप को लेकर हर किसी की नजरें मेजबानी को लेकर है। क्योंकि इस बार के टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक टकराव के चलते बीसीसीआई पहले ही पाकिस्तान में जाकर खेलने से इनकार कर चुका है। जिसके बाद पीसीबी ने इसका जबरदस्त विरोध भी किया था, लेकिन आने वाले कुछ ही समय में इसका फैसला भी हो जाएगा।