IPL 2024
RCB Team (Source_RCB Twitter)

IPL 2024: वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे हाई वॉल्टेज टी20 लीग के रूप में विख्यात हो चुका टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की सुगबुगाहट तेज होती जा रही है। इस मेगा टी20 लीग के लिए पिछले ही महीनें हुए मिनी ऑक्शन के बाद से सभी टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है, जो करीब 2 महीनें बाद शुरू होने वाले आईपीएल 2024 में दम भरने को तैयार हैं। इसमें से अपने पहले खिताब की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी फिर से भी इस सपने को पूरा करने का इंतजार कर रही है।

आरसीबी को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोटिल

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे सितारों से भरी इस टीम में कुछ और स्टार खिलाड़ी इस मिनी ऑक्शन में जुड़े हैं। जिनके साथ आरसीबी की टीम संतुलित तो हुई है, लेकिन इसी बीच आरसीबी की टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि इसी सत्र के लिए टीम में शामिल हुआ एक स्टार खिलाड़ी अपने घुटने को चोटिल करवा बैठा है, जिसके बाद उसके आईपीएल से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

IPL 2024
Tom Curran

ये भी पढ़े- ICC World Cup 2024 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी, जानें ग्रुप दौर में कौनसी टीम का कब कहां होगा आमना-सामना

बिग-बैश लीग के दौरान टॉम कुरेन चोटिल करवा बैठे अपना घुटना

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन अपने घुटने में चोट लगने की वजह से बिग-बैश लीग से बाहर हो गए हैं। वो यहां पर सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा हैं। जिसके बाद उन्हें घुटने की सर्जरी करवानी पड़ सकती है। टॉप कुरेन की चोट ने आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को टेंशन में डाल दिया है। शनिवार को सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान टॉम कुरेन चोटिल हुए और अब वो अपने देश इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। उनके लिए हाल का समय अच्छा नहीं रहा है, जहां वो बिग बैश लीग में ही अंपायर्स से उलझने के कारण 4 मैचों की बैन भी झेल चुके हैं। तो अब वो यहां चोटिल हो गए हैं।

आरसीबी ने मिनी ऑक्शन में टॉप कुरेन को 1.50 करोड़ में किया था अपने नाम

पिछले ही महीनें हुए मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज टॉम कुरेन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनकी बेस प्राइज 1.50 करोड़ रुपये में अपने पाले में किया था। टॉप कुरेन को एक स्पेशलिस्ट टी20 गेंदबाज माना जाता है। लेकिन बिग बैश लीग खेलने के दौरान टॉम कुरेन अपना घुटना चोटिल करवा बैठे, जिसके बाद अब उनके आईपीएल 2024 में खेलने को लेकर खतरा दिखने लगा है। अगर यहां टॉप कुरेन अपनी इस चोट की वजह से आरसीबी की टीम से दूर होते हैं, तो फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली इस टीम के लिए बड़ा झटका होगा।

अब तक ऐसा रहा है आईपीएल करियर

टॉप कुरेन की बात करें तो उनके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम चौथी टीम होगी। इससे पहले वो 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले, तो वहीं 2020 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। इसके बाद वो 2022 के सत्र में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने। उन्होंने इस दौरान 13 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं, तो वहीं उन्होंने बल्ले से 127 रनों का योगदान दिया है। अब आरसीबी की टीम उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रखती है। लेकिन उनके फिट होने का इंतजार रहेगा।