IND vs AUS: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले इन दिनों तमाम टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं, उसी कड़ी में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी आपस में टक्कर ले रही हैं। भारत की सरजमीं पर दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, इस वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच बुधवार 27 सितंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जो अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने के इरादें से उतरेंगी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच
इस 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दोनों ही मैचों में भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया, जहां टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच को 5 विकेट से जीता वहीं दूसरे वनडे मैच में 99 रनों से डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर जीत हासिल की। अब ये दोनों टीमें तीसरे मैच में उतरने को तैयार हैं, जहां भारत की नजरें क्लीन स्वीप पर होंगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया अंतिम मैच जीतकर सम्मान के साथ उतरना चाहेगी। तो चलिए हम इस आर्टिकल में तीसरे वनडे मैच को लेकर जानते हैं Dream 11 Prediction, Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ
IND vs AUS 7th Match Winning Prediction
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम बहुत ही संतुलित और मजबूत दिखायी दे रही है। दोनों ही टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ अंतिम वनडे मैच में खेलने उतर सकती हैं। ऐसे में यहां किसी एक टीम के जीतने की भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है, लेकिन फिर जिस तरह से भारतीय टीम ने पहले दोनों ही वनडे मैचों में प्रदर्शन किया है। जिस अंदाज में टीम इंडिया ने खेल दिखाया है, उसे देखते हुए तो लगता है कि इस मैच में भी टीम इंडिया बाजी मार सकती है।
IND vs AUS 3rd ODI Match पिच और वेदर रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट- राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही शानदार है। इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी आसान है। तो वहीं गेंदबाजों के लिए कोई खास फायदा नहीं है। इस पिच परस्पिन गेंदबाज कुछ हद तक मदद उठा सकते हैं। लेकिन कुल मिलाकर ये पिच हाई स्कोरिंग नजर आ रही है। जहां टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने की सोच सकती है।
वेदर रिपोर्ट- इन दिनों भारत में लौटता मानसून है, जहां कईं जगह पर लौटने मानसून ने बारिश भी की है। इसी बीच राजकोट में बुधवार को मैच डे पर बारिश की बात करें तो यहांआसमान में हल्के बादल रहेंगे। साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन मैच पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। राजकोट में इस दिन 34 डिग्री सेल्शियस अधिकतम और 26 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान होगा।
IND vs AUS 3rd ODI Match Predicted Playing
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, सीन एबॉट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा
IND vs AUS 3rd ODI Match Dream 11 Prediction
रोहित शर्मा, डेविड वार्नर(कप्तान), विराट कोहली, मार्नस लाबुशेन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव(उपकप्तान), रवीन्द्र जडेजा, पैट कमिंस, एडम जाम्पा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
कप्तान- डेविड वार्नर
उपकप्तान- सूर्यकुमार यादव
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीवन स्मिथ(उपकप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्पेंसर जॉनसन