Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: क्रिकेट जगत में अब अगले कुछ महीनों में फैंस पर रोमांच का जबरदस्त खुमार चढ़ने जा रहा है। एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले सबसे बड़े इवेंट एशिया कप का 16वां संस्करण अब बस कुछ ही कदम की दूरी पर है। 30 अगस्त से पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और अब बस इंतजार इसके बिगुल के बजने का है। वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस एशिया कप का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

एशिया कप 2023 के बारे में वो जो जानने चाहते हैं आप

आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले होने वाले इस मेगा इवेंट के रोमांच को जीने के लिए भी फैंस पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं, एशिया कप के 16वें एडिशन की वो हर जानकारी जो जानना चाहते हैं आप जिसमें आप जानें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों का स्क्वॉड, कब से कब तक और कहां खेला जाएगा टूर्नामेंट, आप कहां देख पाएंगे मैच, फुल शेड्यूल, वेन्यू और सब-कुछ

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

ये भी पढ़े- Asia Cup 2023: भारत-पाक महामुकाबले में कौन मारेगा बाजी? सौरव गांगुली ने दिया ये चौंकानें वाला जवाब

कब और कहां खेला जाएगा टूर्नामेंट, जानें सभी वेन्यू

एशिया कप के इस एडिशन की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। पाकिस्तान में कुछ टीमों की सुरक्षा को देखते हुए इसे पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों जगह हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें कुल 13 मैचों में पाकिस्तान में 4 और श्रीलंका में 9 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को मुल्तान में होगी, जिसका फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। 13 मैचों में पाकिस्तान के मुल्तान और लाहौर में 4 मैच होंगे, तो वहीं श्रीलंका के कैंडी और कोलंबो में 9 मैच खेले जाएंगे।

  • कब से कब तक: 30 अगस्त से 17 सितंबर
  • कहां- पाकिस्तान और श्रीलंका
  • कितनी बजे- दोपहर 2 बजे और दोपहर 3.30 (भारतीय समयानुसार)

टूर्नामेंट का फॉर्मेट

इस एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 3-3 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। इसमें ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें हैं, तो वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है। यहां पर ग्रुप दौर में सभी टीमें सिंगल राउंड रॉबिन के तहत एक-दूसरे से मैच खेलेंगे। इसके बाद दोनों ही ग्रुप से 2 टॉप की टीमें सुपर-4 में प्रवेश करेंगी। वहां भी सभी टीमें आपस में 1-1 मैच खेलेंगी। इसमें टॉप-2 टीमें फाइनल में प्रवेश करेंगी।

लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग

एशिया कप के मैचों के प्रसारण को लेकर भी आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी। इसका ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है, जहां आप हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर मैच देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग डिजीटल प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉट स्टार पर भी आप मैच का मजा ले सकते हैं। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर में शुरू होंगे। पाकिस्तान में खेले जाने वाले मैच भारत में दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे, तो वहीं श्रीलंका में खेले जाने वाले मैच आप भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से देख सकते हैं।

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

ये भी पढ़े- Asia Cup 2023:भारतीय टीम के स्क्वॉड के ऐलान के बाद जानें कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

सभी टीमों का फुल स्क्वॉड

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह ,शाहीन अफरीदी

बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम 

नेपाल- रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद

श्रीलंका- अभी स्क्वॉड घोषित नहीं

अफगानिस्तान- अभी स्क्वॉड घोषित नहीं

फुल शेड्यूल एंड फिक्चर

मैच संख्यादिनांक मैचस्थान
1.30 अगस्तपाकिस्तान बनाम नेपालमुल्तान
2.31 अगस्तबांग्लादेश बनाम श्रीलंकाकैंडी
3.2 सितंबरभारत बनाम पाकिस्तानकैंडी
4.3 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानलाहौर
5.4 सितंबरभारत बनाम नेपालकैंडी
6.5 सितंबरश्रीलंका बनाम अफगानिस्तानलाहौर
7.6 सितंबरए-1 बनाम बी-2लाहौर
8.9 सितंबरबी-1 बनाम बी-2कोलंबो
9.10 सितंबरए-1 बनाम ए-2कोलंबो
10.12 सितंबरए-2 बनाम बी-1कोलंबो
11.14 सितंबरए-1 बनाम बी-1कोलंबो
12.15 सितंबरए-2 बनाम बी-2कोलंबो