IND VS AUS 4th T20 Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज में एक-दूसरे का आमना-सामना कर रही है। जहां दोनों ही टीमों के बीच शुक्रवार को सीरीज का चौथा टी20 मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के चौथे मैच के लिए दोनों ही टीमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच चुकी है, जहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे को टक्कर देने के इरादें से दोनों ही टीमें मैदान में उतरेंगी। जहां एक रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
IND VS AUS 4th T20 Match
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले 3 मैचों में मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम 2-1 से आगे चल रही है। दोनों ही टीमों के बीच खेले गए सीरीज के पहले 2 मैचों में टीम इंडिया का डंका बजा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मैच को अपने नाम कर सीरीज में फिर से रोमांच पैदा कर दिया है। जिन्होंने शानदाक जीत के साथ सीरीज में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी है। अब चौथे मैच में एक कांटेदार मुकाबले की आस है।तो चलिए इस मैच का देखते हैं Dream 11 Prediction, Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ
IND VS AUS 4th T20 Match Winning Prediction
इस 5 मैचों की टी20 सीरीज की बात करें तो अपने कईं बड़े खिलाड़ियों के बगैर खेल रही टीम इंडिया का प्रदर्शन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बहुत ही शानदार रहा है, जहां टीम ने पहले दोनों ही मैचों में अच्छी जीत हासिल की। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने जरूर तीसरे मैच में वापसी की है, लेकिन जिस अंदाज में भारत के युवा खिलाड़ी बेखौफ अंदाज में खेल रहे हैं, उसे देखते हुए तो यहां भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा कुछ हद तक भारी माना जा रहा है।
IND VS AUS 4th T20 Match पिच और वेदर रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट- रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार कोई टी20 इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। यहां अब तक केवल एक ही इंटरनेशनल मैच वनडे फॉर्मेट में खेला गया है। इस मैदान की पिच से ज्यादातर टीमें इतनी जानकार नहीं हैं। यहां टी20 क्रिकेट की बात करें तो ओवर ऑल 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें 13 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, तो वहीं बाद में बैटिंग करने वाली टीम 16 बार कामयाब रही है। यहां की सतह पर हल्की घास हो सकती है, जिससे तेज गेंदबाजों को मूवमेंट हासिल हो सकता है।
वेदर रिपोर्ट- इन दिनों भारत के कईं हिस्सों में मौसम थोड़ा खराब हुआ है। जहां बारिश के साथ ही धुंध ने अपना प्रभाव छोड़ा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर की बात करें तो यहां भी गुरुवार को बारिश की आशंका है, लेकिन मैच के दिन यानी शुक्रवार को बारिश की बहुत ही कम संभावना है। वैसे शाम के वक्त धुंध छा सकती है, जिससे अच्छी खासी ओस पड़ने की पूरी संभावना है। रायपुर मैं शुक्रवार को अधिकतम 31 डिग्री सेल्शियस तक तापमान रहेगा, जो न्यूनतम 20-19 डिग्री सेल्शियस तक रह सकता है।
IND VS AUS T20 : हेड टू हेड
मैच | 28 |
भारत जीता | 17 |
ऑस्ट्रेलिया जीता | 10 |
टाई/ रद्द | 1 |
IND VS AUS 4th T20 Match Predicted Playing
भारत:- ऋतुराज गायकवड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव(कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान
ऑस्ट्रेलिया:- मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, जोस इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड(कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, तनवीर सांघा, जेसन बेहरनडॉर्फ, नाथन एलिस, एडम जाम्पा
IND VS AUS 4th T20 Match Dream 11 Prediction
ड्रीम 11 टीम- ट्रेविस हेड, ऋतुराज गायकवड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन मैक्सवेल, रिंकू सिंह, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, जेसन बेहरनडॉर्फ, अर्शदीप सिंह, एडम जाम्पा
कप्तान- ऋतुराज गायकवड़, ग्लेन मैक्सवेल
उपकप्तान- रवि बिश्नोई, ट्रेविस हेड
IND VS AUS 4th T20 Match: दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारत:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर
ऑस्ट्रेलिया:- मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रेविस हेड, , स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्टकेन रिचर्डसन, एडम जाम्पा, आरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस