IPL 2023
IPL 2023

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग पर इन दिनों पूरे क्रिकेट जगत की नजरें हैं, हर किसी का ध्यान आईपीएल के 16वें सीजन के रोमांच पर टिका हुआ है। जहां अब जैसे-जैसे सफर आगे की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही एक के बाद एक कांटेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस जबरदस्त टक्कर के मैचों के बीच शनिवार को डबल हेडल मुकाबले होने हैं जहां दिन का दूसरा मैच शाम को लखनऊ सुपरजॉयंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। जहां एक और थ्रिलर मैच की पूरी उम्मीद की जा रही है। ऐसे में फैंस का भरपूर मनोरंजन होने वाला है।

लखनऊ सुपरजॉयंट्स बनाम पंजाब किंग्स मैच प्रीव्यू

आईपीएल के इस सीजन के 21वें मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम आत्मविश्वास से लबरेज होकर उतरेगी। ।जो लगातार जीत हासिल कर रही है, तो पंजाब किंग्स को पिछले 2 मैचों में हार मिली है। ऐसे में उनका आत्मविश्वा थोड़ा कम होगा, लेकिन वापसी के इरादें से उतरेगी।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023
IPL 2023

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

टाइमिंग- 15 अप्रैल 2023, शनिवार शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट- लखनऊ के इस मैदान को भारत के सबसे बड़े मैदान में से एक माना जाता है। यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद करती है, जहां स्पिनर्स से ज्यादा विकेट पेसर्स निकालते हैं। यहां पर पिच बैटिंग के लिए अनुकूल तो है, लेकिन 170 से 180 रन का स्कोर काफी अच्छा साबित हो सकता है।

वेदर रिपोर्ट- उत्तरभारत में इन दिनों गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी गर्मी का पूरा जोर दिखने लगा है। जहां पर तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है। यहां पर शनिवार के तापमान की बात करें तो अधिकतम 41 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्शियस होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच1
लखनऊ सुपरजॉयंट्स जीता1
पंजाब किंग्स जीता0
टाई या बेनजीता0

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच2
पहली पारी में जीत1
दूसरी पारी में जीत1
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर193 (LSG  VS DC, 2023)
न्यूनतम स्कोर143 (DC  VS LSG, 2023)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

लखनऊ सुपरजॉयंट्स- केएल राहुल(कप्तान), क्विंटन डीकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्क वुड,आवेश खान, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा

पंजाब किंग्स- शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

लखनऊ सुपरजॉयंट्सकेएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युद्धवीर चरक, नवीन उल हक

पंजाब किंग्सशिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व तांडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरैन, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, विध्वत कवेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह