WTC 2023: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व क्रिकेट में सबसे नामी टीमों में से एक है, जिनने पिछले कुछ सालों में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। इसी वजह से टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन यहां पर रोहित शर्मा की सेना को फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा है। 209 रनों से फाइनल मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया में हाहाकार की स्थिति है, जहां एक बड़े स्तर पर टीम में बदलाव की मांग की जा रही है।
दादा की हार्दिक से गुहार, फिर से करों टेस्ट में वापसी
भारतीय टीम में कभी कप्तान बदलने की बात हो रही है, तो कभी सीनियर्स को बाहर करने की बातें उठ रही है, इसी बीच टीम इंडिया की सफेद जर्सी में पिछले 5 साल से नहीं खेले एक खिलाड़ी को वापस बुलाने की मांग भी उठने लगी है। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ये गुहार किसी और से नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से की है, जो 2018 से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं। ऐसे में अब गांगुली ने हार्दिक पंड्या को फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने को कहा है।
मैं चाहता हूं कि हार्दिक पंड्या खेले टेस्ट फॉर्मेट- गांगुली
सौरव गांगुली ने इंडिया टूडे नेटवर्क के साथ बातचीत की और कहा कि, “मुझे उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या ये सुन रहे होंगे। मैं चाहता हूं कि वो टेस्ट क्रिकेट खेलें और खासकर इन इंग्लैंड की परिस्थितियों में उन्हें खेलना चाहिए। भारत में टैलेंट की कमी नहीं हैं। घरेलू खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।“
इसके बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट के युवा सितारों का उदाहरण दिया और कहा कि, “यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए ताकि वह अपना टैलेंट दुनिया को दिखा सके।“
एक हार से बड़ा फैसला लेने की नहीं है कोई जरूरत
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में हार के बाद सीनियर्स खिलाड़ियों के करियर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन दादा ने साफ शब्दों में कहा कि अभी एक हार से सीनियर्स को बाहर करने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए। उन्होंने इसे लेकर कहा कि, “सिर्फ एक हार (WTC Final 2023) से कोई बड़ा फैसला लेने की कोई जरूरत नहीं है। भारत के पास हमेशा से टैलेंट रहा है। मुझे नहीं लगता कि अभी विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से दूर करने की है। विराट अभी सिर्फ 34 साल (नवंबर में 35 वर्ष पूरे कर लेंगे) के हैं।“