World Record: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी और हॉट फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने में गिनती के दिन रह गए हैं। 31 मार्च से शुरू होने वाले इस टी20 लीग के 16वें सीजन से कुछ ही दिन पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा धमाका देखने को मिला है। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में रविवार को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आईपीएल से पहले टी20 फॉर्मेट का एक ट्रेलर दिखाते हुए तूफानी बल्लेबाजी के दम पर विश्व रिकॉर्ड्स स्थापित कर डाला।
दक्षिण अफ्रीका का विश्व रिकॉर्ड, पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम
दक्षिण अफ्रीका ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पावर प्ले यानी पहले 6 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड्स अपने नाम किया है। प्रोटियाज टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में रविवार को खेले गए मैच में जबरदस्त तूफानी बैटिंग का नजारा पेश करते हुए पावर प्ले के दौरान ही 102 रन कूट डाले। इसके साथ ही उन्होंने इससे पूर्व पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। वेस्टइंडीज ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ पहले 6 ओवर में 98 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले 6 ओवर में ही कूट दिए 102 रन
इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने के ठीक 5 दिन पहले दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। जिसमें इस टीम के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और रिजा हैंड्रिक्स ने खतरनाक रूप दिखाते हुए पहले 6 ओवर में ही 102 रन बना डाले। इस दौरान इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 13 चौके के साथ ही 6 छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने पावर प्ले में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में 100 रन बनाने वाली भी पहली टीम बन गई है।
दक्षिण अफ्रीका ने 259 रन के लक्ष्य को किया 7 गेंद शेष रहते हासिल
सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जहां उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 258 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान जोनाथन चार्ल्स ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंद में 118 रन की पारी खेली। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की बारी आयी। प्रोटियाज टीम ने धमाकेदार अंदाज में इस लक्ष्य का पीछा किया और सलामी बल्लेबाज क्टिंटन डी कॉक के 44 गेंद 100 रन औरर रिजा हैन्ड्रिक्स के 28 गेंद 68 रनों के बाद आखिर में कप्तान एडेन मार्करम की 21 गेंद में शानदार नॉटआउट 38 रनों की पारी की मदद से इस स्कोर को 18.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस मैच में 6 विकेट की जीत के साथ ही सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया
ये भी पढ़े- IPL 2023: आईपीएल में सेंचुरी जड़ने वाला पहला इंडियन बैट्समैन, आज करियर बचाने का कर रहे हैं प्रयास