Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन के रूप में स्थापित हो चुके विराट कोहली अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक जड़ा। टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज के अलावा 500वें इंटरनेशनल मैच में कोई भी बल्लेबाज शतक लगाने में कामयाब नहीं रहा है। साथ ही कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक पूरा किया है। इस शानदार पारी के बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
विराट कोहली के साथ एक बार फिर से होने लगी जो रूट की तुलना
त्रिनिदाद में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 121 रन की पारी खेली। लेकिन एक बात पर नजर डाले तो विराट के बल्ले से 2019 नवंबर के बाद टेस्ट क्रिकेट में ये केवल दूसरा शतक है, वहीं उनके साथ फैब-4 का हिस्सा रहने वाले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 2019 के बाद रनों का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं और शतक पर शतक जड़ रहे हैं। इसी वजह से कोहली और रूट में बेस्ट का सवाल चर्चा में आने लगा है। इन दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों की तुलना एक बार फिर से होने लगी है।
सलमान बट्ट ने बताया जो रूट और विराट कोहली में कौन है बेस्ट
इसी बीच विराट कोहली के साथ जो रूट की तुलना को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे सलमान बट्ट ने आपनी राय व्यक्त की है। जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “विराट को साबित करने की जरूरत नहीं है वो रूट से कहीं ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने कहा कि, अगर आपके सभी दोस्त कुछ कर रहे हैं और आप नहीं कर रहे, तो आप इन दोस्तों से कुछ आदतें ग्रहण कर लेंगे। इसकी वजह यह है कि आप इन्हीं दोस्तों के साथ खेलते हैं। चाहे पुराने भारतीय बल्लेबाज हों या नए, ये गेंद को उसकी मेरिट पर ही खेलते हैं। उनके यहां(टीम इंडिया के लिए) केवल दो या तीन ही ऐसे बल्लेबाज होंगे, जो बहुत ही आक्रामक खेलते हैं।“
विराट ने कह लिया है सबकुछ हासिल- सलमान बट्ट
इसके बाद इस पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “कोहली को कुछ स्पेशल करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह रूट से कहीं ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं। अब जबकि इंग्लैंड की खेल संस्कृति लीक से हटकर हो चुकी है, तो अगर ऐसे में कोई यहां डिफेंसिव खेलता है, तो ऐसा लगता है कि वह लीक से हटकर खेल रहा है। भारत में मामला एकदम उलट है। मुझे नहीं लगता कि विराट को कुछ ऐसा करने की जरुरत है। कोहली कहीं ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं।“