साल 2022 देखते ही देखते कैसे गुजर गया पता ही नहीं चला जो अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, अब बस कुछ दिन और फिर नए साल साल 2023 की शुरुआत होने जा रही है। क्रिकेट के लिहाज से ये साल काफी शानदार रहा, जहां एक से एक दमदार टीम प्रदर्शन के साथ ही प्लेयर्स का भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला।
जब इस साल खेले गए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो पूरा साल फटाफट क्रिकेट से भरा रहा, जिसमें टी20 विश्व कप से लेकर कई बाइलेट्रल सीरीज और कुछ अन्य टूर्नामेंट्स खेले गए। जिसमें बल्लेबाजों की खूब धूम देखने को मिली। प्रमुख टीमों के साथ-साथ एसोसिएट टीमों की ओर से भी कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले।
साल 2022 में टी20आई में सबसे ज्यादा रन करने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
इन तमाम प्रदर्शन के बीच बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने की होड़ लगी रही। पूरा साल कई बल्लेबाज छाए रहे, जिनमें सबसे ज्यादा रन बनाने की रेस में आखिर कौन सबसे आगे रहा और कौन-कौन हैं जो टॉप-10 में रहे। तो चलिए इस आर्टिकल में हम जानते हैं 2022 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज…
#10. ईवान इस्माईल सेलेमानी (तंजानिया)- 663 रन
एसोसिएट देशों के खिलाड़ी भी इस साल काफी शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे, जिसमें तंजानिया के स्टार बल्लेबाज ईवान इस्माइल सेलेमानी ने भी अपना जलवा दिखाया। उन्होंने इस साल खेले 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 28 पारियों में 26.52 की औसत से 663 रन बनाए। जिसमें 2 फिफ्टी शामिल रही।
#9. वीरेन्द्र सिंह (मलेशिया)- 669 रन
भारतीय मूल के मलेशिया के स्टार बल्लेबाज वीरेन्द्र सिंह ने भी इस टीम से मौका मिलने पर दोनों हाथों से भुनाया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2022 के पूरे साल में उन्होंने 21 मैच की 20 पारियों में 39.35 की औसत के साथ 669 रन बनाए। जिसमें 5 फिफ्टी शामिल रही।
#8. साइमन सेसाजी (यूगांडा)- 692 रन
अफ्रीका देश में वैसे तो दक्षिण अफ्रीका एक प्रमुख टीम है, इसके अलावा नामीबिया और जिम्बाब्वे को खेलते हुए फैंस देखते रहते हैं, लेकिन एसोसिएट ग्रुप में शामिल युगांडा की टीम भी अपना जलवा दिखायी रही। युगांडा के बल्लेबाज साइमन सेसाजी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल 25 मैच में 23 पारियों में 34.60 की औसत से 662 रन बनाए। जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक भी ठोके।
#7. पाथुम निसंका (श्रीलंका)- 713 रन
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका इस टीम की खोज साबित हुए हैं। अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखे कुछ ही साल गुजरे हैं, लेकिन इस लंकाई बल्लेबाज ने जो प्रदर्शन किया है, उसके बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इस साल उन्होंने 24 मैच की 24 पारियों में 31 की औसत से 713 रन बनाए, साथ ही 6 फिफ्टी भी अपने नाम की।
#6. ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)- 716 रन
न्यूजीलैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स पिछले कुछ साल से खेल रहे हैं, लेकिन ये साल उनके लिए बहुत ही अलग और स्थापित करने वाला रहा। ग्लेन फिलिप्स ने इस साल लगातार बेहतरीन योगदान दिया। उन्होंने इस वर्ष खेले 21 मैच की 19 पारियों में लगभग 45 की एवरेज के साथ 716 रन बनाए। इस दौरान 1 शतक और 6 पचासे शामिल रहे।
#5. बाबर आजम (पाकिस्तान)- 735 रन
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पिछले कुछ साल से हर फॉर्मेट में बेजोड़ बल्लेबाज बन गए हैं। टी20 क्रिकेट में भी इनका रूतबा इस साल भी जारी रहा, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। बाबर ने इस साल खेले गए 26 मैच की 26 पारियों में करीब 32 की औसत और 1 शतक के साथ 5 अर्धशतक जड़ते हुए 775 रन बनाने में सफल रहे।
#4. सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)- 735 रन
जिम्बाब्वे के स्टार क्रिकेटर सिकंदर रजा को अब विश्व क्रिकेट में पहचान मिल रही है। सिकंदर रजा वैसे तो काफी वर्षों से जिम्बाब्वे की टीम से खेल रहे हैं, लेकिन जैसा प्रदर्शन उनका इस साल रहा है, वो कमाल का रहा है। उन्होंने इस साल टी20 में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया। इसी बदौलत उन्हें पहली बार आईपीएल खेलने का मौका भी मिल गया। उन्होंने इस वर्ष इस 24 मैच की 23 पारियों में 35 की औसत से 735 रन बनाए। जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल रहे।
#3. विराट कोहली (भारत)- 781 रन
विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज में से एक विराट कोहली का फॉर्म इस साल पहले हाफ तक काफी खराब रहा, लेकिन एशिया कप के बाद उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। एशिया कप से टी20 विश्व कप तक लगातार रन बरसाएं और उन्होंने इस साल 20 मैच की 20 पारियों में 55.78 की कमाल की औसत से उन्होंने 8 फिफ्टी और 1 सेंचुरी की मदद से 781 रन बनाए।
#2. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 996 रन
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान आज के दौर के सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं। रिजवान लगातार अपनी बल्लेबाजी से जो छाप छोड़ रहे हैं, वो हर किसी को आकर्षित कर रहा है। उन्होंने इस साल भी शानदार लय दिखायी जहां वो एक हजार रन से महज 4 रन दूर रह गए और 996 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने 25 मैचों में 10 फिफ्टी भी जड़ी।
#1. सूर्यकुमार यादव (भारत)- 1164 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस साल पूरी तरह से छाए रहे। उन्होंने टी20 क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हर किसी को प्रभावित किया है। सूर्या के बल्ले से इस बार रनों का अंबार लगा, जहां उन्होंने इस साल 31 मैच की 31 पारियों में 46.56 की औसत से 1164 रन बनाए जिसमें 2 शतकों के साथ 9 पचासे भी शामि