Pathum Nisanka: किसी भी इंसान के जीवन में परिवार की माली हालात का बड़ा प्रभाव होता है, लेकिन ब इरादें मजबूत हो और कुछ कर गुजरने के जज्बा मन में हो तो परिवार की चाहे कैसे भी हालात हो उस कड़े सघंर्ष में भी अपने आपको हीरे की तरह चमका सकता है क्रिकेट फील्ड पर ऐसे बहुत से उदाहरण हैं, जिन्होंने अपने घर की काफी खराब आर्थिक स्थिति जैसी खतरनाक डगर को पार कर क्रिकेट के मैदान में अपने आपको बहुत बड़ा सितारा बनाया है। ऐसा ही एक और सितारा श्रीलंका क्रिकेट में देखने को मिल रहा है, जिसे श्रीलंकन क्रिकेट का फ्यूचर माना जा रहा है।
फुल बेचने वाली मां, और ग्राउंड स्टाफ के बेटे का कमाल
श्रीलंकन क्रिकेटर के संघर्ष की कहानी रोंगटे खड़ी कर देने वाली है। मां गलि-नुक्कड़ों पर बैठकर फुल बेचने पड़े, पिता एक वक्त ग्राउंड में बॉल बॉय का काम करते थे। घर पर ऐसी तंगहाली थी कि वहां पर दो वक्त का खाना जुटाना तक मुश्किल था। बचपन में पाई-पाई क्या खाते तक को संघर्ष करने वाला इंसान आने वाले वक्त में श्रीलंकाई क्रिकेट का स्टार खिलाड़ी बनेगा ये किसी ने नहीं सोचा था, लेकिन उसके मजबूत इरादों और मजबूत मानसिकता ने आज उन्हें स्टार क्रिकेटर बना दिया है।
ये भी पढ़े- IPL 2024: RCB के लिए वो 3 खिलाड़ी जो इस साल हो सकते हैं Game Changer
श्रीलंका के पाथुम निसंका ने अफगान के खिलाफ किया धमाल
यहां पर हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के युवा सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका की…25 साल का पाथुम निसंका अब धीरे-धीरे गेंदबाजों का काल बनते जा रहे हैं। इस युवा श्रीलंकाई बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और उन्होंने 10 छक्के और 39 चौकों के दम पर 346 रन बना डाले और अपनी टीम की झोली में वनडे सीरीज का खिताब डाल दिया। निसंका के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब उन्हें आने वाले वक्त में श्रीलंका क्रिकेट का बहुत बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा है।
39 चौके और 10 छक्के लगाकर सीरीज में बना डाले 346 रन
पाथुम निसंका ने 346 रन एक मैच में नहीं बल्कि एक वनडे सीरीज में बनाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में ये स्टार बल्लेबाज पूरी तरह से छाया रहा, जिन्होंने पहले वनडे मैच में दोहरा शतक लगाकर श्रीलंका क्रिकेट के लिए इतिहास रच दिया था, तो अब सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 118 रन की पारी खेलकर उन्होंने श्रीलंका को सीरीज में जीत दिला दी। उन्होंने इस वनडे सीरीज में 210* के बाद दूसरे मैच में 18 और अब तीसरे मैच में 118 रन की पारी खेलकर कुल 173 की औसत से 346 रन बनाएं और अफगान के खिलाफ नायक बनकर सामने आए।
पहले वनडे में दोहरा शतक, तीसरे वनडे में शतक
पाथुम निसंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में अपने देश के पूर्व महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के सबसे बड़े वनडे स्कोर को पार करने के साथ ही दोहरा शतक पूरा किया। वो श्रीलंका के लिए डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसके बाद निसंका का ये हमला तीसरे वनडे मैच में भी जारी रहा। जहां अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 266 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे श्रीलंका ने निसंका के 101 गेंद में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से खेली गई 118 रन की पारी की मदद से लक्ष्य को 36वें ओवर में हासिल कर लिया।