Team India: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए तैयार है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है, जहां बिना कोई मैच गंवाएं फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम ने वर्ल्ड कप की तैयारियों का ट्रेलर दिखाया है। भारतीय क्रिकेट फैंस टीम के इस प्रदर्शन से काफी खुश हैं, लेकिन स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर फैंस फिर से दुखी हैं और उन्हें इस दाएं हाथ के बल्लेबाज के फिर से टीम में लौटने का इंतजार है।
भारत के फैंस को मिली खुश खबरी, अय्यर फिर से दिखे नेट प्रैक्टिस में
श्रेयस अय्यर ने करीब 6 महीनों के बाद फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी, लेकिन अपनी पीठ की चोट फिर से उभरने के कारण उन्हें कुछ मैचों से बाहर रहना पड़ा है। लेकिन अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 मैच से पहले नेट में जमकर प्रैक्टिस करते देखा गया। जिस अंदाज में ये बल्लेबाज प्रैक्टिस करता हुआ नजर आया है, उसे देखते हुए टीम इंडिया के फैंस भी खुश हो जाएंगे। क्योंकि अब वर्ल्ड कप शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं रहा है और फैंस हर हाल में अय्यर को देखना चाहते हैं।
वर्ल्ड कप से पहले अय्यर को प्रैक्टिस करते देख फैंस में खुशी की लहर
एशिया कप 2023 में श्रेयस अय्यर ने लंबे समय के बाद वापसी की। फरवरी-मार्च से ही वो अपनी पीठ की चोट से परेशान थे, और उन्होंने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की, लेकिन सुपर-4 में एक बार फिर से पीठ में ऐंठन के चलते श्रेयस अय्यर को बाहर होना पड़ा और पाकिस्तान व श्रीलंका के खिलाफ बड़े मैचों को मिस करना पड़ा। वर्ल्ड कप से पहले भरोसेमंद बल्लेबाज की फैंस हर हाल में वापसी चाहते हैं।
अय्यर पूरी तरह रहे फिट तो बांग्लादेश के खिलाफ कर सकते हैं वापसी
भारतीय टीम को एशिया कप में अपना अंतिम सुपर-4 का मैच बांग्लादेश से शुक्रवार को खेलना है। श्रेयस अय्यर का इस मैच में भी खेलना निश्चित नहीं है। लेकिन जैसे ही उन्होंने नेट में आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की है और वो जैसा नजर आ रहे हैं। अगर सबकुछ सही रहा तो श्रेयस अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग-11 में मौका मिलना तय है। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को केवल 5 वनडे मैच खेलने हैं। इस टूर्नामेंट के लिए वो काफी अहम है। ऐसे में मैदान में वापसी कर अपनी फिटसेन को पाने का ज्यादा वक्त नहीं बचा हुआ है।