Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे पर तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज में टीम इंडिया को मेजबान से लोहा लेना है। जिसकी 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। दोनों ही टीमों के बीच पहला मैच बारिश से खराब होने के बाद मंगलवार को दूसरा टी20 मैच खेला गया। ग्केबरहा में खेला गया दूसरा मैच मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 5 विकेट से जीतने के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 2 हजार रन
भारत को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन यहां पर कप्तान सूर्या ने एक बहुत ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस दौरे पर प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव ने इस दूसरे मैच में बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने यहां सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में 36 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 2 हजार रन के आंकड़ें को पार कर लिया है।
ये भी पढ़े-IPL Auction 2024: भारत के वो 3 अनकैप्ड खिलाड़ी, जिन्हें लेकर फ्रेंचाइजी के बीच दिखेगी कड़ी टक्कर
विराट कोहली के 56 पारियों में 2 हजार रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 2 हजार रन पूरे करने के साथ ही वो एक बड़े रिकॉर्ड के मामले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की बराबरी पर पहुंच गए हैं। इस मैच में सूर्या ने जैसे ही अपनी पारी का 15वां रन पूरा किया, उसके साथ ही वो 2 हजार रन के आंकड़ें को छू गए और केवल 56 टी20 इंटरनेशनल पारियों में ही इस काम को अंजाम दिया। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के द्वारा 56 पारियों में 2 हजार रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम 52-52 पारी में 2 हजार रन करने का कमाल
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने का कमाल पाकिस्तान की जोड़ी के नाम है। जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ने ही इस फॉर्मेट में केवल 52-52 पारियों में 2 हजार रन के आंकड़ें को पार किया था। तो वहीं इस मैच में सूर्या ने भारत के केएल राहुल को पीछे कर दिया। राहुल के नाम 58 पारियों में 2 हजार रन बनाने का कमाल है। इस तरह से अब सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कमाल करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं।
टी20आई में सबसे कम पारी में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्र.सं. | पारी | बल्लेबाज |
1. | 52 | बाबर आजम (पाकिस्तान) |
2. | 52 | मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) |
3. | 56 | विराट कोहली (भारत) |
4. | 56 | सूर्यकुमार यादव (भारत) |
5. | 58 | केएल राहुल (भारत) |