SL vs BAN: एशिया कप का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी रोमांच का सफर अब सुपर-4 की तरफ बढ़ चला है, जहां इस मेगा टूर्नामेंट के 16वें संस्करण में अगले राउंड का दूसरा मैच शनिवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी हैं। जिनके बीच एक रोचक मैच देखने को मिल सकता है।
SL vs BAN: सुपर-4 में पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच का आज
इस एशिया कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दूसरी बार आमना-सामना होने जा रहा है। पहले मैच में ग्रुप दौर में श्रीलंका ने बांग्लादेश को आसानी से हराया था। वहीं बांग्लादेश की टीम सुपर-4 में अपना पिछले मैच पाकिस्तान से हारकर यहां उतरेगा, ऐसे में वो यहां वापसी की फिराक में है। तो वहीं श्रीलंका जीत की पटरी पर सरपट दौड़ रही है, जो इसे जारी रखना चाहेगा। तो चलिए हम इस आर्टिकल में मैच नंबर-7 को लेकर जानते हैं Dream 11 Prediction, दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, Pitch & Weather Report, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ
SL vs BAN: 8th Match Prediction
श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट टीमों के बीच वैसे तो पिछले कुछ समय से काफी अच्छी फाईट देखने को मिलती रही है। जहां दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे को हराने में सफलता हासिल की है। लेकिन एशिया कप के इस मैच में श्रीलंका को फेवरेट माना जा सकता है। श्रीलंका की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है, तो उन्होंने पिछली भिड़ंत में बांग्लादेश को मात दी थी, साथ ही वो अपने घरेलू मैदान में खेलेंगे, ऐसे में लंकाई टीम का पलड़ा भारी माना जा सकता है।
SL vs BAN: 8th Match पिच और वेदर रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट- कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम की सतह बल्लेबाजी के लिए काफी शानदार है, यहां परतेज गेंदबाजों के लिए मदद बहुत ही कम देखी जाती है, तो वहीं स्पिनर्स गेंद की चमक फिकी पड़ने के बाद इसका फायदा उठा सकते हैं। बल्लेबाजी में टीमें ज्यादा फायदें में रहती है। फिर भी यहां गेंद और बल्ले दोनों से अच्छी टक्कर हो सकती है। टॉस जीतने वाली टीम इस पिच पर पहले बल्लेबाजी कर बड़ा लक्ष्य देने का फैसला कर सकती हैं।
वेदर रिपोर्ट- श्रीलंका में अब तक के कुछ मैच बारिश से प्रभावित हुए हैं। इसी बीच अब कैंडी से होते हुए मैच कोलंबों में खेले जाएंगे। सुपर-4 के कोलंबो में होने वाले इस मैच के दिन यानी शनिवार को मौसम की बात करें तो यहां पर अधिकतम 29 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्शियस रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना भी नजर आ रही है। ऐसे में मैच पर मौसम की मार पड़ सकती है।
SL vs BAN: 8th Match Dream 11 Prediction
नजमुल हसन शांतो, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस(उपकप्तान), शाकीब अल हसन, चरिथ असालंका, मेहदी हसन मिराज(कप्तान), दासुन शनाका, दुनिथ वेललागे, तस्कीन अहमद, मथिसा पथिराना, महीश तीक्षणा
दोनों टीमों की Predicted Playing-11
श्रीलंका: पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समराविक्रमा, दासुन शनाका(कप्तान), दुनिथ वेललागे, मथिशा पथिराना, कसुन रजिथा, महीश तीक्षणा
बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन(कप्तान), मुशफीकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम
SL vs BAN 7th Match Dream 11 Prediction
कप्तान- मेहदी हसन मिराज
उपकप्तान- कुसल मेंडिस
SL vs BAN: दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्षना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंजीद हसन तमीम, तंजीम हसन साकिब