Shubhman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग की चर्चा इन दिनों बहुत ही तेज हैं, हाल ही में रिटेंशन प्रक्रिया खत्म हुई, जिसमें रिटेन-रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट सबके सामने आ चुकी है, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा हार्दिक पंड्या के ट्रेड ने सुर्खियां बटोरी है, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेड कर लिया है। गुजरात टाइटंस के कप्तान रह चुके हार्दिक के हटने के बाद ही इस नई फ्रेंचाइजी ने स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त कर दिया है। जो अब अगले सीजन टीम की कमान संभालेंगे।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल कप्तान बनने के बाद खुलकर बोले
हार्दिक पंड्या के टीम का दामन छोड़ते ही फ्रेंचाइजी ने बिना किसी देर के इस स्टार बल्लेबाज को कप्तान बना दिया। गिल पहली बार आईपीएल में कप्तानी करने जा रहे हैं, जो पिछले 5 साल से इस लीग का हिस्सा हैं। पिछले 2 साल से गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले इस युवा बल्लेबाज ने पिछले सीजन सबसे ज्यादा रन बनाएं थे। गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशिलयल ट्वीटर हैंडल पर अपनी टीम के नए कप्तान शुभमन गिल का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शुभमन गिल ने कईं बातें रखी, जिसमें अपनी टीम की कप्तानी, वफादारी से लेकर प्रतिबद्धता को लेकर बात की।
पहले मैच में कप्तानी के लिए ना उतरें, तब तक खत्म नहीं होती उत्तेजना
गुजरात टाइटंस के नए कप्तान ने कहा कि, “मुझे लगता है कि कप्तानी को लेकर उत्तेजना तब तक खत्म नहीं होगी जब तक हम पहला मैच नहीं खेल लेते। आपको पता है यह जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। यह एक शानदार अहसास है। मेरा मतलब है कि मैं 7-8 साल का था जब आईपीएल शुरू हुआ। जाहिर है,यह किसी भी बच्चे के लिए एक सपना है जो एक क्रिकेटर बनना चाहता है और एक टीम की कप्तानी करने में सक्षम होने के लिए आईपीएल खेलना चाहता है। फिर उस टीम को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाना, यह एक शानदार अहसास है।“
गिल ने माना, कप्तानी आती है बहुत जिम्मेदारियों के साथ
इसके बाद जीटी के इस स्टार खिलाड़ी ने कप्तानी मिलने की बात को लेकर आगे कहा कि, “मेरा मतलब है कि हम सभी जानते हैं कि कप्तानी बहुत सारी जिम्मेदारियों के साथ आती है और प्रतिबद्धता उनमें से एक है। अनुशासन उनमें से एक है। कड़ी मेहनत उनमें से एक है। वफादारी उनमें से एक है। क्योंकि मुझे लगता है कि मैं कई बड़े और महान लीडर्स के नेतृत्व में खेला हूं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है, मुझे लगता है कि उनकी कप्तानी में खेलने के उनके अनुभव से मुझे जो सीख मिली है, वह इस आईपीएल में मेरी बहुत मदद करने वाली है।“
गुजरात टाइटंस में किनसे सीखे लीडरशिप, किया बयां
भारत के इस होनहार खिलाड़ी ने कप्तानी को लेकर आगे कहा कि,“हमारी मौजूदा टीम में शानदार लीडर्स हैं, चाहे वह केन विलियम्सन हों या राशिद भाई या शमी भाई या यहां तक कि डेविड मिलर या यहां तक कि ऋद्धिमान साहा, मुझे लगता है कि अगला सीजन एक शानदार सीजन होगा। मुझे निश्चित रूप से इस दौरान बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जो एक कप्तान के रूप में मेरा अनुभव होगा। मैं देखता हूं कि इस सफर के दौरान लोग शानदार यादें बनाते हैं।“