ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब दो महीनें भी नहीं बचे हैं। वर्ल्ड कप का काउंट डाउन चल रहा है, जहां अब 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस महाकुंभ के लिए टीमें जोरदार तैयारियों में जुट गई हैं। जिसमें मेजबान भारतीय टीम भी अपनी तैयारी में लग चुकी है। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस वर्ल्ड कप में सबसे फेवरेट मानी जा रही है। लेकिन टीम इंडिया की इसस दावेदारी में सबसे बड़ी चिंता टीम का नंबर-4 का बल्लेबाजी क्रम है। जिसे लेकर एक सही और फिट विकल्प नहीं मिल पा रहा है।
टीम इंडिया कर रही है नंबर-4 के विकल्प की तलाश
टीम इंडिया के दो बड़े मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर इस समय अनफिट हैं, वो कब तक टीम में लौटेंगे इस बारे में अभी कहना मुश्किल है। वैसे दोनों की फिटनेस में तेजी के साथ सुधार तो जरूर हो रहा है, लेकिन फिटनेस टेस्ट को पास करने के बाद ही उनके बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। ऐसे में अब वर्ल्ड कप के लिए चौथे नंबर के बल्लेबाज की चर्चा जोरों पर है, इसी बीच शिखर धवन ने बड़ा बयान दिया है। धवन ने इसके लिए सूर्यकुमार यादव के नाम को आगे किया है।
सूर्यकुमार यादव को बताया सही विकल्प
भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पीटीआई के साथ बातचीत की। जिसमें उन्होंने भारत के नंबर-4 बल्लेबाजी क्रम की टेंशन पर नाम सुझाते हुए कहा कि, ”मैं सूर्या (सूर्यकुमार यादव) के साथ चौथे स्थान पर जाऊंगा क्योंकि वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।”
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बैटिंग देखने को लेकर उत्सुक हैं धवन
इसके बाद शिखर धवन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के इंग्लैंड में खेले गए पिछले 2019 के वर्ल्ड कप की फॉर्म को लेकर भी बात की, तो साथ ही शुभमन गिल पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि, “साथ ही, वास्तव में यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि विश्व कप में शुभमन गिल कैसा प्रदर्शन करते हैं। एक और बल्लेबाज जिस पर नजर रहेगी वह रोहित शर्मा होंगे क्योंकि उन्होंने पिछले विश्व कप में असाधारण प्रदर्शन किया था।”
भारतीय टीम को घरेलू पिचों का मिलेगा एडवांटेड
इसके बाद बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की दावेदारी को लेकर भी अपना रिएक्शन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि, “हमारे पास एक बहुत अच्छी टीम है जिसमें अनुभव और युवाओं का सही मिश्रण है। हमें घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा। हम मैदान और पिचों को जानते हैं और इसका फायदा मिलेगा।”