ICC WC 2023
Tilak Verma

ICC WC 2023: वेस्टइंडीज के दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान युवा डेब्यूटंट यशस्वी जायसवाल का नाम खूब छाया रहा तो अब टी20 सीरीज में हैदराबाद के युवा सितारें तिलक वर्मा का नाम हर किसी की जुबां पर छाया हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले तीनों ही मैचों में तिलक वर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस सीरीज में जिस तरह से इस युवा बल्लेबाज ने अपना कमिटमेंट दिखाया है, उसके बाद तो अब उन्हें भारतीय वनडे टीम में शामिल करने की मांग भी उठने लगी है।

तिलक वर्मा के प्रदर्शन से दिग्गज खिलाड़ी खुश, वर्ल्ड कप टीम में लेने की मांग

भारत के लिए वर्ल्ड कप में मध्यक्रम को लेकर चिंता जतायी जा रही है। जिसमें दो स्टार मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दोनों ही चोटिल चल रहे हैं। उनकी फिटनेस पर फिलहाल संशय बना हुआ है। वैसे माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप तक ये दोनों ही खिलाड़ी फिट हो जाएंगे, लेकिन आखिरी फैसला फिटनेस साबित करने पर ही लिया जाएगा। ऐसे में तिलक वर्मा को मध्यक्रम में नंबर-4 के लिए वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करने की मांग की जा रही है।

ICC WC 2023
Tilak Verma

ये भी पढ़े-IND vs WI 1ST T20:भारतीय टीम की हार से निराश कप्तान हार्दिक पंड्या इन दो युवा खिलाड़ियों के बने प्रशंसक, कह दी बड़ी बात

आर अश्विन ने कहा, अय्यर-राहुल के फिट ना होने पर तिलक हैं अच्छे विकल्प

भारत के मौजूदा दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने हैदराबाद के इस 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज को वर्ल्ड कप के लिए नंबर-4 का एक बहुत ही सटीक विकल्प करार दिया है। अश्विन ने तिलक वर्मा को टीम में शामिल करने की मांग की तो भारत के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी उनकी इस बात का समर्थन किया।

बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के कारण तिलक पहुंचा सकते हैं फायदा

आर अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि, विश्व कप को लेकर उसकी दावेदारी मजबूत है, अगर हमारे पास पर्याप्त बैकअप नहीं हुए तो क्या वे विकल्प के रूप में तिलक वर्मा के नाम पर विचार करेंगे? क्योंकि संजू सैमसन ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन तिलक वर्मा के बारे में रोमांचक चीज यह है कि वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है और टीम इंडिया में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है, शीर्ष सात में जड्डू (रविंद्र जडेजा) बाएं हाथ का एकमात्र बल्लेबाज है।

अश्विन ने दिया तर्क, क्यों तिलक वर्मा को करें टीम में शामिल?

भारत के इस लीजेंड गेंदबाज ने तिलक वर्मा को लेने के पीछे तर्क भी दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि ज्यादातर टीमों के पार बाएं हाथ बल्लेबाज को परेशान करने के लिए फिंगर स्पिन गेंदबाज ही हैं, ऐसे में तिलक वर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो उन्हें आसानी से खेल सकते है। अश्विन ने कहा कि, सभी टॉप टीम के स्पिनरों को देखिए, ऑस्ट्रेलिया के पास एशटन एगर है, इंग्लैंड के पास माईन अली और लेग स्पिनर आदिल राशिद है। अधिकाश टीम के पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों को चुनौती देने के लिए अंगुली से स्पिन कराने वाला गेंदबाज नहीं है, यही कारण है कि तिलक महत्वपूर्ण है।