PAK VS BAN
PAK VS BAN

PAK vs BAN: पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप के 16वें संस्करण में ग्रुप दौर के खत्म होने के बाद अब सुपर-4 का राउंड बुधवार से शुरू होने जा रहा है। बुधवार को मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होने जा रही है। लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहे इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जहां पाकिस्तान ने ग्रुप-ए को टॉप किया है, तो वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश की टीम दूसरे नंबर पर रही। अब इन दोनों ही टीमों के बीच आगे बढ़ने की होड़ नजर आने वाली है।

सुपर-4 में पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच का आज

एशिया कप 2023 में जबरदस्त रोमांच के बीच मंगलवार को सुपर-4 की स्थिति साफ हो सकी। इसके बाद अब टीमें अगले कुछ दिनों में फाइनल में जगह बनाने के लिए जी-जान लगाती हुई नजर आएंगी। ऐसे में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच का परिणाम भी बहुत ही खास प्रभाव डालेगा। तो चलिए हम इस आर्टिकल में मैच नंबर-7 को लेकर जानते हैं Dream 11 Prediction,  दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ

Asia Cup 2023: Pakistan vs Bangladesh

ये भी पढ़े-Rohit Sharma: क्या रोहित शर्मा होंगे महान कप्तानों में शुमार? अगले कुछ महीनों में हो जाएगी तस्वीर साफ, हिटमैन की कप्तानी पर गावस्कर का बड़ा बयान

PAK vs BAN  7th Match Prediction

लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें टक्कर लेने जा रही है। इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी पूरी मजबूती के साथ खेलेंगी। जिसमें बाबर आजम की सेना पाकिस्तान को मजबूत माना जा रहा है। पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से लय में दिख रही है, जहां उनकी बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी काफी अच्छी दिख रही है, तो साथ ही उन्हें अपने घरेलू कंडिशन का भी फायदा मिल सकता है। ऐसे में कहीं ना कहीं पाकिस्तान का पलड़ा यहां भारी दिख रहा है।

PAK vs BAN  7th Match पिच और वेदर रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट-  लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के पिच की सतह की बात करें तो ये हमने कुछ मैचों से देखा है जो बहुत ही सपाट बन चुकी है। इस पिच पर रनों का अंबार लग रहा है, यानी साफ है कि बल्लेबाजों के लिए ये काफी ज्यादा मददगार दिख रही है। गेंदबाजों के लिए यहां पर कुछ खास मदद नहीं है। टॉस जीतने वाली टीम बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

वेदर रिपोर्ट- पाकिस्तान में इन दिनों बहुत ही गर्म मौसम है, लाहौर का तापमान भी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है, जहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्शियस है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्शियस रहने की संभालना है। कुल मिलाकर यहां पर बारिश जैसी कोई संभावना नहीं दिख रही है।

PAK vs BAN  7th Match Predicted Playing

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम(कप्तान), मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहिन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राउफ

बांग्लादेश: मेहदी हसन मिराज,  मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन(कप्तान), मुशफीकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम

PAK vs BAN  7th Match Dream 11 Prediction

इमाम उल हक, मेहदी हसन मिराज, बाबर आजम(कप्तान), नजमुल हसन शांतो(कप्तान), शाकिब अल हसन, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, तस्कीन अहमद, शाहीन शाह अफरीदी(उपकप्तान), हारिस राउफ

कप्तान- नजमुल हसन शांतो

उपकप्तान- शाहीन शाह अफरीदी

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंजीद हसन तमीम, तंजीम हसन साकिब