Most Wickets in ODI: विश्व क्रिकेट गलियारों में एक और जबरदस्त और रोमांचक साल का अंत होने वाला है। साल 2023 हमें कुछ ही दिनों के बाद अलविदा कहने जा रहा है। अब हर किसी को अगले साल का इंतजार है, जहां कईं रोचक क्रिकेट टूर्नामेंट्स होने वाली हैं। इसी बीच साल 2023 की बात करें तो ये भी बहुत ही शानदार रहा। इस साल कईं खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में खास छाप छोड़ी। जिसमें बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाया, तो वहीं गेंदबाजों ने विकेट झटके।
वनडे में 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
इस साल जब वनडे फॉर्मेट में गेंदबाजी की बात करें तो ऐसे कईं गेंदबाज रहे, जिन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की। कुछ बड़े गेंदबाज नाकाम रहे, तो लेकिन कुछ ने तो अपनी बॉलिंग से विकेट की झड़ी लगाई है। तो चलिए हम इस आर्टिकल में इस साल सबसे सफलतम गेंदबाजों की चर्चा कर लेते हैं। जहां आपको बताते हैं साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में किन गेंदबाजों ने हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट… डालते हैं 5 सबसे सफलतम वनडे गेंदबाजों पर एक नजर
#5. शाहिन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पिछले महीनें हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में बहुत खराब प्रदर्शन रहा, लेकिन उनकी टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी की है। दुनिया में इस वक्त सबसे तेज गेंदबाज माने जाने वाले शाहीन अफरीदी ने काफी प्रभावित किया है। उन्होंने इस पूरे साल खूब विकेट निकाले हैं। खासकर वनडे फॉर्मेट की बात करें तो बहुत ही शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए कुल 21 मैचों में 42 विकेट झटके। वो 2023 में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज रहे।
#4. संदीप लामिछने (नेपाल)
नेपाल क्रिकेट टीम के लिए ये साल काफी यादगार रहा है। इस टीम ने क्रिकेट के मैदान में कईं बड़े कारनामें किए, जिसमें टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा टीम टोटल बनाना हो या एशिया कप के लिए क्वालिफाई करना हो। इस टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन में एक बहुत बड़ा योगदान स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछने का रहा है। संदीप लामिछने ने इस साल कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में शानदार धमाल किया है। जिसमें वो इस साल वनडे फॉर्मेट में चौथे नंबर के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 19 मैचों में 43 विकेट हासिल किए।
#3. मोहम्मद शमी (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शायद ही कोई फैन इस साल भूल पाएगा। दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी का ऐसा जादू बिखेरा है, कि हर कोई उनकी खूब तारीफ कर रहा है। शमी ने पिछले ही महीनें खत्म हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में लिडिंग विकेट टेकर रहे, जहां उन्होंने 7 मैच में 24 विकेट झटके। तो वहीं इस दिग्गज तेज गेंदबाज इस पूरे साल खेले 19 मैचों में 43 विकेट अपने नाम कर इस वर्ष वनडे फॉर्मेट में दूसरे सर्वाधिक विकेट टेकर बने।
#2. मोहम्मद सिराज (भारत)
भारत के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कद अब टीम में बहुत ही बड़ा हो चुका है। मोहम्मद शमी समय के साथ ही अब भारतीय टीम में तीनों ही फॉर्मेट के बहुत ही अहम गेंदबाज बन चुके हैं। वनडे वर्ल्ड कप में भारत के प्रमुख गेंदबाज रहे, मोहम्मद शमी के लिए साल 2023 तो बहुत ही शानदार रहा। इस साल उन्होंने विकेट्स की झड़ी लगाई है। वनडे फॉर्मेट में इस साल मोहम्मद सिराज के नाम दूसरे सबसे ज्यादा विकेट रहे। सिराज ने इस साल खेले कुल 25 वनडे मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए।
#1. कुलदीप यादव (भारत)
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को 2019 के वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, और वो लगातार फ्लॉप होते रहे। लेकिन इसके बाद उन्होंने पिछले ही साल से टीम में फिर से वापसी की और बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कुलदीप यादव के लिए साल 2023 तो बहुत ही जबरदस्त गुजरा है, जहां उन्होंने लगातार विकेट झटके हैं। इसी के दम पर भारत का ये चाइनामैन गेंदबाद इस साल वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बना। कुलदीप के नाम इस साल 30 मैचों में सर्वाधिक 49 विकेट दर्ज हैं।