IPL Auction 2024: वर्ल्ड क्रिकेट में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच थमने के बाद से ही क्रिकेट जगत की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग इडियन प्रीमियर लीग के रोमांच का इंतजार बढ़ने लगा है। फैंस को भारत में खेले जाने वाले इस मेगा टी20 लीग का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। अगले साल आईपीएल का 17वां एडिशन होने जा रहा है। इस सत्र के शुरू होने में अभी तो करीब-करीब 5 महीनों का वक्त बचा हुआ है। लेकिन इसकी सरमगर्मियां अभी से ही देखी जा रही है, क्योंकि अगले महीनें 19 तारीख को इस सीजन के लिए मिनी ऑक्शन होने जा रहा है।
केकेआर ने शार्दुल ठाकुर को किया है रिलीज
आईपीएल 2024 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी पूरी तरह से तैयार हैं, और इन दिनों अपनी आगे की प्लानिंग में जुटी हैं। 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले इस ऑक्शन में एक बार फिर से कईं बड़े और स्टार क्रिकेटर्स नजर आने वाले हैं, क्योंकि हाल ही में रिटेंशन प्रक्रिया में सभी फ्रेंचाइजी की तरफ से कईं खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है। जिसमें एक नाम सबसे चौंकानें वाला रहा, वो है भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर…
शार्दुल पर ऑक्शन में फिर से लग सकती है करोड़ों में बोली
शार्दुल ठाकुर को 2023 के लिए हुए ऑक्शन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 करोड़ की भारी रकम देकर अपने पाले में किया था। इसके बाद माना जा रहा था कि इस भारतीय तेज गेंदबाज को केकेआर अपने साथ लॉंग टर्म प्लान के तहत जारी रखेगी, लेकिन शार्दुल ठाकुर को उन्होंने रिलीज कर बहुत ही हैरान करने वाला फैसला किया। भले ही शार्दुल का प्रदर्शन पिछले सीजन केकेआर के साथ कुछ खास नहीं रहा था और वो 11 मैचों में बल्ले से केवल 113 रन बना सके और गेंदबाजी से 7 विकेट ही ले सके।
शार्दुल के पार है विकेट निकालने के साथ रन बनाने की क्षमता
लेकिन इस खिलाड़ी की काबिलियत से हर कोई वाकिफ है। शार्दुल के पास सबसे बड़ी कला फंसे मैच में गुच्छों में विकेट निकालने की है। उन्होंने कईं बार लगातार गेंदों में विकेट निकालने का कारनामा किया है। जब भी टीम को ब्रेक थ्रू की जरूरत होती है तो ये गेंदबाज काफी बार सफल रहा है। विकेट निकालने के साथ ही उनमें निचले क्रम में उपयोगी रन बनाने की बढ़िया क्षमता है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कईं बार ये कमाल किया है। शार्दुल ने अब तक आईपीएल में 86 मैचों में 89 विकेट हासिल किए हैं।
कहीं केकेआर ने रिलीज करके तो नहीं कर दी गलती
भारतीय क्रिकेट में वैसे एक से एक टैलेंटेड क्रिकेटर्स हैं, जो इस ऑक्शन में उतरेंगे। लेकिन शार्दुल एक अलग ही खिलाड़ी निकले हैं, उन्हें लेकर पिछले ऑक्शन में भी फ्रेंचाइजी के बीच काफी टक्कर देखने को मिली थी। इस बार भी वो इसी तरह की हाइप के साथ उतरेंगे। वो पिछले कुछ साल से लगातार टीम इंडिया का भी हिस्सा रहे हैं। जहां वो तीनों ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं उनके नाम की धूम नीलामी में दिख सकती है।