IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन के शुरू होने में अब कुछ ही घंटें शेष रह गए हैं। 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली आईपीएल 2024 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन देश-विदेश के 333 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगी है। जिनमें से सभी टीमों के जरूरी 77 खिलाड़ियों की पूर्ति होगी। ऑक्शन में इन तमाम खिलाड़ियों में से एक नाम न्यूजीलैंड के युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रवीन्द्र का भी शामिल है। इस कीवी ऑलराउंडर खिलाड़ी ने जिस अंदाज में वर्ल्ड कप में प्रदर्शन किया, उसे देखते हुए इनके नाम पर बड़ा दांव लग सकता है।
रचिन पर सीएसके नहीं लगाएगी बोली, संजय मांजरेकर ने बतायी वजह
रचिन रवीन्द्र के ऑक्शन में शामिल होने के बाद से उनके चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदें जाने की चर्चा है। कईं क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस मानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स 50 लाख की बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी पर दांव लगा सकते हैं। लेकिन वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज और मौजूदा दिग्गज कमेंटटेर संजय मांजरेकर ने माना कि रचिन रवीन्द्र के नाम पर चेन्नई सुपर किंग्स बोली नहीं लगाएगी। संजय मांजरेकर ने सीएसके रचिन पर नीलामी में क्यों दिलचस्पी नहीं दिखाएगी, इसका कारण भी बताया है।
ये भी पढ़े- IPL Auction 2024: वो 5 विकेटकीपर बल्लेबाज जिन पर रहेंगी फ्रेंचाइजी की नजरें
रचिन हैं टॉप ऑर्डर बैट्समैन, सीएसके को नहीं है टॉप ऑर्डर की जरूरत
संजय मांजरेकर का मानना है कि रचिन जैसे खिलाड़ी की चेन्नई को जरूरत नहीं है। इसी वजह से वो बोली में हिस्सा नहीं लेंगे। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा कि, “चेन्नई सुपर किंग्स रिजर्व बल्लेबाज के तौर पर उन्हें अपने साथ जोड़ने को देख सकती है। लेकिन मौजूदा आईपीएल चैंपियन ऋतुराज गायकवड़ और डेवॉन कॉनवे के ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे। टीम के लिए 80 प्रतिशत रन ओपनर बल्लेबाज बनाते हैं।“
रचिन नंबर-4 या नंबर-5 पर नहीं कर सकते हैं बेहतर प्रदर्शन
मांजरेकर ने आगे कहा कि, “रचिन के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना इतना नहीं होगा, जैसा कि वो वर्ल्ड कप में टॉप ऑर्डर में जैसा प्रदर्शन किया, वैसा मिडिल ऑर्डर में नहीं कर पाएंगे। वो टॉप-3 या टॉप-2 में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उनके जैसे खिलाड़ी का नंबर-4 और नंबर-5 पर प्रभाव छोड़ना आसान नहीं होने वाला है। चेन्नई के पास पहले से ही अच्छे विदेशी खिलाड़ी है, ऐसे में फ्रेंचाइजी शायद ही रचिन की ओर देखे।“
आरसीबी लगा सकता है इस न्यूजीलैंड स्टार पर बोली- संजय मांजरेकर
दिग्गज कमेंटेटर ने आगे बताया कि रचिन रवीन्द्र पर कौनसी टीम दांव खेल सकती है। जिसे लेकर उन्होंने आरसीबी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि, “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए रचिन रवीन्द्र बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। अगर टीम कप्तान फाफ डू प्लेसिस को नंबर-3 पर खिलाए तो ऐसा हो सकता है कि विराट कोहली के साथ रचिन रवीन्द्र को ओपनिंग करायी जा सकती है।“