IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन से चंद घंटों पहले 3 खिलाड़ियों ने अपने नाम लिए वापस, अब लगेगी 330 खिलाड़ियों पर बोली

IPL Auction 2024

IPL Auction 2024: क्रिकेट जगत की सबसे चर्चित और फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना हर एक क्रिकेटर का सपना होता है। इस मेगा टी20 लीग में खेलने के लिए पूरे क्रिकेट जगत के क्रिकेटर्स बहुत ही उत्साहित होते हैं। वर्ल्ड क्रिकेट के तमाम खिलाड़ियों के सबसे चहेते इस लीग में एक ना एक बार उतरने का हर कोई सपना देखता है, लेकिन इसी बीच आईपीएल के 17वें सीजन के लिए होने जा रहे मिनी ऑक्शन के ठीक कुछ ही घंटों पहले अगर कोई खिलाड़ी अपना नाम वापस ले लें तो ये किसी आश्चर्य से कम नहीं है।

मिनी ऑक्शन के कुछ घंटों पहले 3 खिलाड़ियों ने वापस लिया अपना नाम

ऐसा ही कुछ आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन से कुछ ही घंटों पर होता नजर आया है जब ऑक्शन के 333 खिलाड़ियों में शामिल 3 खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस लेकर हर किसी को हैरान कर दिया। जी हां… आपको ये खबर सुनकर यकीन ही नहीं हो रहा होगा, लेकिन ये सच है। 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रहे मिनी ऑक्शन के शुरू होने के करीब 1 दिन पहले वर्ल्ड क्रिकेट के 3 खिलाड़ियों ने अचानक ही इससे नाम वापस लेकर हैरान कर दिया है।

IPL Auction
IPL Auction

ये भी पढ़े- IPL Auction 2024: चेन्नई सुपर किंग्स नहीं लगाएंगी रचिन रवीन्द्र पर दांव, जानें क्यों? संजय मांजरेकर ने बतायी ये चौंकानें वाली वजह

इंग्लैंड के रेहान अहमद और बांग्लादेश के तस्कीन-शोरिफुल ने नाम लिए वापस

नीलामी के लिए पहले तो 333 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था। जिन्हें लेकर बोली लगनी थी, लेकिन ऑक्शन के एक दिन पहले 333 में से 3 खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से अब 330 खिलाड़ी ऑक्शन की टेबल पर नजर आएंगे। जिन 3 खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है, उसमें इंग्लैंड के युवा स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद के साथ ही बांग्लादेश के 2 खिलाड़ी तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम का नाम सामने आया है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने ड्रीम टी20 लीग से नाम वापस लेकर फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

तीनों ही खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल शेड्यूल के चलते नाम लिया वापस

वैसे इन्होंने अपना नाम ऑक्शन से वापस लेना की वजह भी बतायी है। जिसमें रेहान अहमद की बात करें तो वो उन्हें भारत के खिलाफ जनवरी से मार्च तक होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मौका मिला है। जिसमें वो टीम के स्पिन गेंदबाज होंगे। इंग्लैंड बोर्ड चाहता है कि जनवरी से लेकर मई के आखिर तक रेहान अहमद घर से बाहर नहीं रहे। ऐसे में रेहान ने लीग से नाम वापस ले लिया है। वहीं बात करें बांग्लादेशी खिलाड़ी तस्कीन और शोरिफुल की तो उन्हें मार्च से अप्रैल के बीच श्रीलंका और जिम्बाब्वे से घरेलू द्वीपक्षीय सीरीज में हिस्सा लेना है। ऐसे में वो इस सीरीज को मिल नहीं करना चाहते हैं और उन्होंने नाम वापस लेने का मन बनाया।

Exit mobile version