IPL Auction 2024: क्रिकेट गलियारों में सबसे चहेती टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें एडिशन से पहले जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। पिछले ही दिनों ट्रांसफर विंडो की प्रक्रिया खत्म हुई, जिसमें रिटेंशन खिलाड़ियों की तस्वीर भी साफ हो गई। फ्रेंचाइजी के द्वारा रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आने के बाद से ही हर किसी को आईपीएल के ऑक्शन के लिए आने वाले खिलाड़ियों के नामों का इंतजार था, जो आखिरकार शुक्रवार को पूरा हुआ और आईपीएल के रजिस्टर्ड खिलाड़ियों के नाम तय हो चुके हैं।
आईपीएल ऑक्शन के लिए 1166 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से प्लेयर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए विंडो खोली गई थी, जिसमें पूरे क्रिकेट जगत के 1166 खिलाड़ियों ने अपना आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम दिया है। 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले ऑक्शन के लिए देश-विदेश के एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने आवेदन किया है, जिसमें से वर्ल्ड क्रिकेट के कईं बड़े और स्टार खिलाड़ियों ने भी अपना नाम दिया है। जिसमें मिचेल स्टार्क, रचिन रवीन्द्र, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और क्रिस वोक्स जैसे वर्ल्ड कप के स्टार परफॉरमर खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है। लेकिन जोफ्रा आर्चर और वानिन्दु हसरंगा जैसे खिलाड़ियों ने अपना आवेदन नहीं कराया है।
909 कैप्ड और 212 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
इस मेगा टी20 लीग के 17वें सीजन के लिए इससे पहले सजने वाली खिलाड़ियों की मंडी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 1166 खिलाड़ियों ने अपना आवेदन कराया। जिसमें से 830 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, तो वहीं 336 विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इनमें से 909 खिलाड़ी अनकैप्ड यानी इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं उतरने वाले खिलाड़ी हैं, तो कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 212 है। इसके अलावा 45 एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है।
स्टार्क, हेड, रचिन, कमिंस, ब्रूक के साथ ही शार्दुल, हर्षल ने कराया रजिस्ट्रेशन
आईपीएल के ऑक्शन के लिए ऑस्ट्रेलिया की पेस तिकड़ी मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस तीनों ने अपना नाम दिया है। तो साथ ही वर्ल्ड कप फाइनल मैच के हीरो रहे ट्रेविस हेड ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है। इनके अलावा, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, स्टीवन स्मिथ, हैरी ब्रूक, मुजीब उर रहमान, लॉकी फर्ग्यूसन, गेराल्ड कोएट्जी ने भी अपने नाम दिए हैं। वहीं भारत के खिलाड़ियों में शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, हर्षल पटेल, केदार जाधव, जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। ये सभी देशी-विदेशी खिलाड़ी 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ उतरने वाले हैं।