IPL 2024: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे चर्चित और हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सत्र का बेसब्री से इंतजार है। आईपीएल 2024 के शुरू होने का वक्त अब धीरे-धीरे करीब आता जा रहा है, जहां माना जा रहा है कि इस साल के एडिशन का आगाज 22 मार्च को हो सकता है। ऐसे में ये तो साफ है कि अब इस मेगा टी20 लीग के 17वें सीजन की शुरुआत होने में 2 महीनों से भी कम वक्त शेष रह गया है। आईपीएल को लेकर कुछ खिलाड़ियों ने तो मैदान में पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है, जो इस बार हर हाल में दम दिखाना चाहते हैं।
5 बल्लेबाज जो इस बार के सत्र में लगा सकते हैं रनों का अंबार
इंडियन प्रीमियर लीग के इस साल के संस्करण के लिए कुछ खिलाड़ियों पर खास नजरें टिकी हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में इंटरनेशनल से लेकर लीग टूर्नामेंट में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले कुछ वक्त से छाए हुए हैं। उन खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए तो इस आईपीएल सीजन में उनका जलवा देखने को मिल सकता है। जो यहां इस बार के एडिशन में रनों की बारिश कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 5 बल्लेबाज जो पिछले कुछ वक्त से जबरदस्त फॉर्म में है और यहां इस लीग में लगा सकते हैं रनों का अंबार…
विराट कोहली (RCB)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए तो कोई भी टूर्नामेंट या सीरीज हो, पिछले कुछ वक्त से उन्होंने रनों का जो अंबार लगाया है, वो किसी से छुपा नहीं है। पिछले साल ही विराट कोहली ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। उनके बल्ले से पिछले एक साल में वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 35 मैचों की 36 पारियों में 2048 रन मारे हैं। इसी से उनकी फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस जबरदस्त लय को देखते हुए आरसीबी के लिए खेलने वाले किंग कोहली से आईपीएल में भी रनों की उम्मीद की जा सकती है।
डैरिल मिचेल (CSK)
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डैरिल मिचेल पिछले कुछ महीनों में क्रिकेट गलियारों में सनसनी बनकर सामने आए हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज ने खूब रन मारे हैं। डैरिल मिचेल की बात करें तो उनका बल्ला पिछले करीब 15 महीनों से अलग ही उफान पर दिख रहा है। इस कीवी बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खूब मैच खेले हैं और उनके नाम 2023 में 51 मैचों में 1989 रन हैं। मिचेल को आईपीएल के ऑक्शन में सीएसके ने बड़े दांव में खरीदा है। वो अब उसी फॉर्म को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जारी रख सकते हैं।
जोस बटलर (RR)
राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों मे से एक हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धांसू बल्लेबाज जोस बटलर के लिए भी पिछला साल अच्छा रहा है। कुछ मैचों को छोड़ दें तो बटलर का बल्ला धमाल मचा रहा है। जिन्होंने 2023 के साल में वनडे और टी20आई के कुल 33 मैचों में 1072 रन बनाने में सफलता हासिल की। तो वहीं इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही SAT20 लीग में वो पार्ल रॉयल्स के लिए 8 मैचों में 296 रन बना डाले हैं। अब राजस्थान रॉयल्स के लिए वो आईपीएल सीजन में रन मार सकते हैं।
रोहित शर्मा (MI)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं, ये कहे तो बिल्कुल गलत नहीं होगा। इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ वक्त से गेंदबाजों की खूब धज्जियां उड़ाईं हैं। रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खूब रन बनाए थे। तो वहीं 2023 के पूरे साल में उन्होंने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में मिलाकर कुल 35 मैचों में 1800 रन खड़े किए। इतना ही नहीं हिटमैन ने पिछले ही महीनें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20आई में शानदार सेंचुरी लगाई। इससे साफ पता चलता है कि वो किस फॉर्म में हैं। मुंबई इंडियंस रोहित से वैसी ही फॉर्म की अपेक्षा कर रहा है।
ट्रेविस हेड (SRH)
भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बड़ा झटका ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने दिया था। फाइनल मैच में हेड की उस मैच विनिंग पारी से उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता है। इस कंगारू खिलाड़ी ने पिछले कुछ वक्त से काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ट्रेविस हेड ने पिछले साल तीनों ही फॉर्मेट में 31 मैचों में 1698 रन बनाए। हेड को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा, जिसके बाद वो अब इस बार के सत्र में खेलने को तैयार हैं। हेड से उनकी टीम को ऐसे ही प्रदर्शन का भरोसा है।