IPL 2024
IPL 2024

IPL 2024: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे एक्साइटिंग टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग फैंस के दिलों में राज करता है। इस मेगा टी20 लीग के हर सीजन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच खत्म हुआ। जिसके बाद अब ना केवल भारतीय बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के प्रशंसकों को आईपीएल के अगले साल होने वाले सत्र का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। इस केशरिच लीग के लिए अभी से ही उत्सुकता देखने को मिल रही है। जहां अभी तो टीमों में काफी उतार-चढ़ाव होने बाकी हैं।

आईपीएल 2024 का प्रेडिक्टेड Schedule, Squad ,कैप्टन, ग्रुप्स, पॉइंट टेबल

टी20 क्रिकेट फॉर्मेट के इतिहास में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले इस मेगा लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जिसका 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होने जा रहा है, जिसमें टीमों में कुछ बदलाव संभव है। आईपीएल के अगले सीजन के संभावित शेड्यूल की बात करें तो ये 4 अप्रेल 2024 से शुरू हो सकता है, जो 30 मई 2024 तक खेला जा सकता है। इस बार भी 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही है,

IPL 2024
IPL 2024

ऐसे में यहां पर 70 लीग राउंड के मैचों के बाद 3 प्लेऑफ मैच और फाइनल सहित कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इस सीजन को लेकर वैसे तो आने वाले दिनों में तस्वीर साफ होती जाएगी।लेकिन हम आपको इस पूरे आर्टिकल में 2024 के सीजन को लेकर कई बड़ी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें आपको बताते हैं संभावित शेड्यूल, टूर्नामेंट की टीमें, वेन्यू से लेकर ग्रुप्स, लाइव स्ट्रीमिंग, टिकट खरीदने के प्लेटफ़ॉर्म से लेकर सबकुछ जो जानना चाहेंगे आप

ये भी पढ़े- IPL 2024 Auction: आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले इस कंगारू खिलाड़ी ने ठोका मजबूत दावा, सभी फ्रेंचाइजी की होंगी नजरें

आईपीएल 2024:  एक नजर में…

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन को लेकर आने वाले दिनों में कईं तरह के स्टेप देखने को मिलने वाले हैं। जिसमें चलिए एक बार कुछ खास जानकारी पर डालते हैं एक खास नजर…

आईपीएल 2024 शेड्यूल4 अप्रेल 2024 से 30 मई 2024 (संभावित)
आईपीएल 2024 शुरुआत4 अप्रैल 2024 (संभावित)
मेजबानबीसीसीआई / आईपीएल गवर्निंग काउंसिल
मेजबान देश भारत
Administratorबीसीसीआई
फॉर्मेटटी20
उद्घाटन मैच4 अप्रैल 2024 (संभावित)
हिस्सा लेने वाली टीमें10
कुल मैच74(1 फाइनल, 3 प्लेऑफ सहित)
2023 की चैंपियनचेन्नई सुपर किंग्स
IPL Official URLhttps://www.iplt20.com/

17वें सीजन में हिस्सा लेने वाली टीमें

आईपीएल के 2022 के सत्र से टीमों की संख्या 8 से होकर 10 हो चुकी है। जिसके बाद से इसमें फॉर्मेट भी कुछ लंबा हो गया है। इस बार लगातार तीसरा सत्र होने वाला है, जब 10 टीमें हिस्सा लेंगी। तो चलिए सभी भाग लेने वाली टीमों पर डालते हैं एक नजर…

संख्याटीमें
1.चेन्नई सुपर किंग्स
2.दिल्ली कैपिटल्स
3.गुजरात टाइटंस
4.कोलकाता नाइट राइडर्स
5.लखनऊ सुपरजॉयंट्स
6.मुंबई इंडियंस
7.पंजाब किंग्स
8.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
9.राजस्थान रॉयल्स
10.सनराइजर्स हैदराबाद

10 टीमों को बांटा जाएगा 2 ग्रुप में: देखे प्रेडिक्टेड ग्रुप

आईपीएल के 15वें सीजन से पहले किसी तरह से ग्रुप नहीं था। लेकिन 2022 में 10 टीमें होने के बाद 5-5 के दो ग्रुप में टीमों को बांट दिया गया है। तो देखिए किस तरह से दोनों ग्रुप्स में बंट सकती हैं टीमें।

ग्रुप-1 (प्रेडिक्टेड)ग्रुप-2 (प्रेडिक्टेड)
मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
गुजरात टाइटंसकोलकाता नाइट राइडर्स
राजस्थान रॉयल्ससनराइजर्स हैदराबाद
लखनऊ सुपरजॉंयंट्सदिल्ली कैपिटल्स
पंजाब किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल 2024 इन वेन्यू पर खेले जा सकते हैं मैच

आईपीएल का 17वां सत्र अगले साल होने जा रहा है, तो उसी साल भारत में आम चुनाव भी हैं। चुनावों और आईपीएल की तारीखों में टकराव देखने को मिल सकता है। ऐसे में ये भी संभावना है कि लोकसभा के चुनावों को देखते हुए बीसीसीआई इस बार के हाफ सीजन को देश से बाहर करवा सकता है। जिसके लिए यूएई, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को आयोजन स्थन के रूप में दावेदार माना जा सकता है। लेकिन भारत के आईपीएल के मैचों की वेन्यू की बात करें तो सभी फ्रेंचाइजी के अपने होम ग्राउंड हैं, तो कुछ और वेन्यू भी एड किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़े- IPL 2024: महेन्द्र सिंह धोनी एंड कंपनी को लगा करारा झटका, अगले सीजन से अलग हुआ ये स्टार खिलाड़ी

वेन्यूहोम टीम
ईडन गार्डन (कोलकाता)कोलकाता नाइट राइडर्स
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (दिल्ली)दिल्ली कैपिटल्स
नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (अहमदाबाद)गुजराट टाइटंस
पी. चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)चेन्नई सुपर किंग्स
चिन्नास्वामी स्टेडियम (बैंगलुरू)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)मुंबई इंडियंस
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (मोहाली)पंजाब किंग्स
अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (लखनऊ)लखनऊ सुपरजॉयंट्स
सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर)राजस्थान रॉयल्स
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम(हैदराबाद)सनराइजर्स हैदराबाद
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (धर्मशाला)पंजाब किंग्स
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (गुवाहाटी)राजस्थान रॉयल्स

ऐसा होगा टूर्नामेंट का फॉर्मेट

आईपीएल के 2024 के सीजन में भी पिछले दो सत्र की तरह ही एक जैसा फॉर्मेट होगा। जिसमें इसमें हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें डबल राउंड रॉबिन के साथ अपने ग्रुप की 4 टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेंगी, तो वहीं दूसरे ग्रुप की अपने सामने के नंबर पर मौजूद टीम के साथ 2 मैच खेलेगी तो वहीं बाकी की 4 टीमों से 1-1 मैच खेलकर अपने लीग राउंड के 14 मैच पूरे करेगी। इन 14 मैचों में में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली पॉइंट टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ राउंड में वरियता हासिल कर लेगी। प्लेऑफ में पाइंट टेबल की पहले 2 नंबर की टीमों के बीच क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। वहीं तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर का मैच होगा। क्वालीफायर मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में सीधे प्रवेश कर जाएगी। तो वहीं इस मैच में हारने वाली टीम एलिमिनेटर मैच की विनिंग टीम के साथ दूसरा क्वालिफायर मैच खेलेगी। जिसमें जीतने वाली टीम फाइनल में खेलेगी।

आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के संभावित कप्तान

इस लीग में खेलने वाली सभी टीमों के कप्तानों की बात करें तो लगभग पिछले सत्र में नियुक्त किए गए कप्तानों का बने रहना तय माना जा रहा है। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत के फिट होने पर वो डेविड वॉर्नर की जगह फिर से कप्तान बनाए जा सकती है। बाकी टीमों के कप्तान पिछले सत्र जैसे ही हो सकते हैं। अभी संभावित कप्तानों की लिस्ट पर डाले एक नजर…

टीमकप्तान
चेन्नई सुपर किंग्समहेन्द्र सिंह धोनी
दिल्ली कैपिटल्सऋषभ पंत (फिट रहने पर)
गुजरात टाइटंसहार्दिक पंड्या
कोलकाता नाइट राइडर्सश्रेयस अय्यर
लखनऊ सुपरजॉयंट्सकेएल राहुल
मुंबई इंडियंसरोहित शर्मा
पंजाब किंग्सशिखर धवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरफाफ डू प्लेसिस
राजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसन
सनराइजर्स हैदराबादएडेन मार्करम

आईपीएल 2024 में सभी टीमों का संभावित स्क्वॉड

इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार मिनी ऑक्शन होना है। ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा। ऐसे में इसके बाद ही सभी टीमों के स्क्वॉड से तस्वीर साफ हो पाएगी। इससे पहले अगर बात सभी टीमों के संभावित स्क्वॉड की करें तो पिछले सत्र के लगभग खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। तो वहीं कुछ खिलाड़ी रिलीज किए जाएंगे, तो ऑक्शन में कुछ नए खिलाड़ी जुड़ जाएंगे।ऐसे में देखे 2024 आईपीएल के लिए सभी टीमों का संभावित स्क्वॉड

# चेन्नई सुपर किंग्स

महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), रवीन्द्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दूबेऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, निशांत सिंधु , काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा

# दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, कुलदीप यादव, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी मुस्तफिजुर रहमान, मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, रिपल पटेल ,इशांत शर्मा, फिल सॉल्ट , मुकेश कुमार , मनीष पांडे , राइली रोसो

# गुजरात टाइटंस

हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान,  शुभमन गिल, डेविड मिलर, रिद्धीमान साहा, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ , केएस भारत , शिवम मावी , उर्विल पटेल, जोश लिटिल , मोहित शर्मा

# कोलकाता नाइट राइडर्स

श्रेयस अय्यर(कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन,  नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, उमेश यादव, टिम साउदी, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, लिटन दास, शाकीब अल हसन, एन जगदीशन, वैभव अरोड़ा,  सुयश शर्मा, डेविड वीसे, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह

# लखनऊ सुपरजॉयंट्स

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन , जयदेव उनादकट , यश ठाकुर, डैनियल सैम्स , अमित मिश्रा , प्रेरक मांकड़ , स्वप्निल सिंह , नवीन उल हक, युद्धवीर सिंह चरक, देवदत्त पडिक्कल

# मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराहटिम डेविड, तिलक वर्मा, शान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर,  रमनदीप सिंह, अरशद खान, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरनडॉर्फ, कैमरन ग्रीन, झाय रिचर्ड्सन, पीयूष चावला, डुआन यानसेन , विष्णु विनोद , शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, रोमारियो शेफर्ड

# पंजाब किंग्स

शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोनजॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर,  शाहरुख खानभानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, अथर्व ताएडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, सैम करन,  सिकंदर रजा , हरप्रीत भाटिया , विद्वत कावेरप्पा , मोहित राठी , शिवम सिंह

# राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, रविचन्द्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल,  ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदिप यादव, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डी फरेरा, कुणाल सिंह राठौर , एडम जम्पा , केएम आसिफ , मुरुगन अश्विन , आकाश वशिष्ठ , अब्दुल बासित , जो रूट, आवेश खान

# रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुडसुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, रीज टोपली, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भांगड़े, राजन कुमार, अविनाथ सिंह, सोनू यादव

# सनराइजर्स हैदराबाद

एडेन मार्करम(कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमारमार्को यानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक, फजल हक फारूकी, कार्तिक त्यागी, हैरी ब्रूक , हेनरिक क्लासेन ,आदिल राशिद , मयंक मार्कंडेय, मयंक अग्रवाल ,विवरांत शर्मा , समर्थ व्यास,  सनवीर सिंह ,उपेंद्र यादव, मयंक डागर ,नीतीश रेड्डी , अनमोलप्रीत सिंह , अकील हुसैन

आईपीएल 2023 में पॉइंट टेबल में कैसी रही थी टीमों की स्थिति

आईपीएल के 17वें सीजन के शुरु होने के बाद पॉइंट टेबल की स्थिति साफ होती जाएगी। जैसे-जैसे मैच होंगे, पॉइंट टेबल में फेरबदल होता रहेगा। जिसमें आपको इसी हिसाब से अपडेट करते रहेंगे। फिलहाल 2023 के इस साल खेले गए सत्र की पॉइंट टेबल आपके सामने पेश करने जा रहे हैं। तो चलिए देखते हैं पॉइंट टेबल 2023

क्रं.सं.टीममैचजीतहारअंकनेट रनरेट
1गुजरात टाइटंस1410420+0.809
2चेन्नई सुपर किंग्स148517+0.652
3लखनऊ सुपरजॉयंट्स148517+0.284
4मुंबई इंडियंस148616-0.044
5राजस्थान रॉयल्स147714+0.148
6रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर147714+0.135
7कोलकाता नाइट राइडर्स146812-0.239
8पंजाब किंग्स146812-0.304
9दिल्ली कैपिटल्स145910-0.808
10सनराइजर्स हैदराबाद144108-0.590

लाइव स्ट्रिमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर

विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े और पसंदीदा टी20 लीग में ना केवल खिलाड़ियों पर पैसा बरसता है, बल्कि यहां ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर पर भी काफी पैसा बरसता है। जिसमें साल 2022 में आईपीएल के लिए नए बोली लगाई गई जिसमें एक बार फिर से स्टार इंडिया ने 2027 तक के मीडिया राइट्स अपने नाम किए हैं। ऐसे में 17वें सीजन का भी लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर होगा। इसके साथ ही डिजिटल राइट्स Viacom18 ने अपनी तरफ किए हैं। जिससे अब मोबाइल पर आप VOOT प्रीमियम पर मैच का मजा ले सकेंगे।