IPL 2024 Auction: क्रिकेट जगत के सबसे बड़े टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले सीजन की सरगर्मियां तेज होती जा रही है। आईसीसी वर्ल्ड कप का रोमांच खत्म होने के बाद अब फैंस की नजरें पूरी तरह से आईपीएल 2024 पर जा टिकी हैं। अभी भले ही इस मेगा टी20 लीग के अगले सीजन के शुरू होने में करीब-करीब 5 महीनों का वक्त शेष है, लेकिन अगले महीनें इसे लेकर मिली ऑक्शन होने जा रहा है। ऐसे में फैंस के साथ ही ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को भी इसका इंतजार है।
आईपीएल ऑक्शन के लिए जोस इंगलिस ने ठोका मजबूत दावा
आईपीएल-17 से पहले मिनी ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है। ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रहा है। जिसे लेकर फ्रेंचाइजी अपनी प्लानिंग में जुट गई हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के एक क्रिकेटर ने गुरुवार को आईपीएल की तमाम 10 फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए ऑक्शन से पहले अपना मजबूत दावा ठोका है। जिन पर आईपीएल की सभी टीमें ऑक्शन टेबल उन्हें अपने पाले में करने का जोर लगाती हुई दिख सकती हैं।
भारत के खिलाफ 50 गेंद में 110 रन की पारी खेलकर इंगलिस ने फ्रेंचाइजी की खींचा ध्यान
जी हां…ऑस्ट्रेलिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस ने ऑक्शन से पहले बड़ा दावा ठोका है। भारत के खिलाफ गुरुवार को 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हुई। इस सीरीज के पहले ही मैच जोस इंगलिस ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के साथ ही ऑक्शन में अपने नाम की भी धूम होने के संकेत दिए हैं। विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में इंगलिस ने केवल 50 गेंद में 110 रन की तूफानी पारी खेली।
ये भी पढ़े- IPL 2024: महेन्द्र सिंह धोनी एंड कंपनी को लगा करारा झटका, अगले सीजन से अलग हुआ ये स्टार खिलाड़ी
आकाश चोपड़ा ने भी माना, इंगलिस को मिल सकता है आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट
क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी कमेन्ट्री के दौरान जोश इंगलिस की पारी को देखकर कहा कि, “जिस तरीके से जोश इंगलिस ने अपनी पारी खेली है, उनकी इस इनिंग के बाद क्या पता उनके लिए आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट भी लोड हो रहा हो।” आईपीएल के इस मिनी ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होना बाकी है। जिस तरह से इंगलिस ने बल्लेबाजी की है, उन्होंने अपने आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जोश इंगलिस को कौनसी टीम कितने प्राइज में खरीद सकती है।