IPL 2023 PRIZE MONEY: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी केशरिच टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है। टी20 के इस मेगा लीग के इस सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। 28 मई तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच डिफेडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सत्र को लेकर इन दिनों तमाम टीमें जबरदस्त तैयारियां कर रही हैं, तो एक तरफ फैंस भी दिल थामकर आगाज का इंतजार कर रहे हैं।
आईपीएल 2023 की प्राइज मनी
दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड के बैनर तले होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के आते ही फैंस के जेहन में सबसे पहले इसमें मिलने वाली धनराशि को जानने की उत्सुकता देखने को मिलती है। इस ब्रांड टी20 लीग में खिलाड़ियों की नीलामी से लेकर टूर्नामेंट जीतने वाली टीम की प्राइज मनी तक पैसों की जमकर बारिश होती हैं, ऐसे में फैंस ये जानना जरूर चाहेंगे कि आखिरकार इस सीजन विनर टीम के लेकर रनरअप और प्लेऑफ में आने वाली टीमों को कितनी प्राइज मनी मिलेगी।
ये भी पढ़े- IPL 2023: आईपीएल में सेंचुरी जड़ने वाला पहला इंडियन बैट्समैन, आज करियर बचाने का कर रहे हैं प्रयास
विजेता टीम को मिलेंगे 20 करोड़ रुपये, रनरअप के खाते में 13 करोड़ रुपये
अभी आईपीएल की शुरुआत होने में कुछ दिन शेष हैं, इसी बीच हम आपको प्राइज मनी की तरफ ले चलते हैं। इस साल खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी के साथ ही एक चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी। वहीं फाइनल मैच में पहुंचने वाली दूसरी टीम यानी रनरअप टीम को 13 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगा।
इसके साथ ही प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली बाकी बची दोनों ही टीमों को अलग-अलग प्राइज मनी दी जाएगी। जिसमें एलिमिनेटर मैच में बाहर होने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे तो वहीं क्वालिफायर-2 में पहुंचने वाली टीम को 7 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी।
अभी तक तो पिछले सीजन में मिली प्राइज मनी ही मिलने की संभावना है, बाकी बीसीसीआई इसे लेकर आने वाले दिनों में कोई बढ़ोतरी करेगी, तो हम आपको इससे अपडेट करवा देंगे। साथ ही आपको बता दें कि इसी तरह से प्राइज मनी 2018 से दी जा रही है। लेकिन 2020 में कोरोना के प्रकोप के बीच ज्यादा कमाई ना होने के कारण विनर टीम को 10 करोड़ रुपये मिले थे वहीं रनरअप टीम को 6.25 करोड़ रुपये से संतोष करना पड़ा था।