IPL 2023: PBKS वर्सेज KKR के बीच ऐसा रहा है हेड टू हेड, जानें क्या बारिश बनेगी बाधक, वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 स्क्वॉड और सबकुछ

IPL 2023

IPL 2023:  दुनिया की सबसे चर्चित टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का बिगुल शुक्रवार को बज चुका है। इस मेगा टी20 लीग के इस सीजन का में शनिवार यानी दूसरे दिन डबल हेडर खेला जाएगा। जहां दिन का पहला और इस सीजन का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। इस सीजन के पहले मैच में ये दोनों ही टीमें अपने नए कप्तान के साथ उतर रही हैं, ऐसे में दोनों ही टीमों की नजरें विजयी आगाज पर होंगी, जिससे वो अपने खिताब जीतने के मिशन की शुरुआत खास अंदाज में करना चाहेंगी।

IPL 2023  में दूसरा मैच पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स जहां अनुभवी शिखर धवन की कप्तानी में मैदान में उतर रही हैं, जिनके पास इस बार स्टार खिलाड़ियों की फौज देखने को मिल रही हैं। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स नीतिश राणा की अगुवायी में खेलेगी, जो श्रेयस अय्यर के ना होने से उनके स्थानापन्न कप्तान होंगे। लेकिन केकेआर के लिए इस मैच में चुनौती एक टीम कॉम्बिनेशन पर होने वाली है, जो काफी समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिससे मैच में पलड़ा थोड़ा पंजाब किंग्स का भारी माना जा सकता है।

IPL 2023
PBKS VS KKR IPL 2023

ये भी पढ़े- IPL 2023:GT वर्सेज CSK के बीच ऐसा रहा है हेड टू हेड, जानें ओपनिंग की वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 स्क्वॉड और सबकुछ

वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- आईएस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली(पंजाब)

टाइमिंग- 1 अप्रैल 2023, दोपहर 3.30 से

पिच रिपोर्ट- मोहाली के इन्द्रकुमार बिन्द्रा यानी आईएस बिन्द्रा स्टेडियम की पिच की बात करें तो वो बल्लेबाजी के लिए काफी शानदार है। यहां पर बैट्समैन को काफी ज्यादा मदद मिलती है, वहीं बॉलिंग में स्पिनर्स को गेंद के थोड़ा पुराना होने के बाद मदद मिल सकती है। ऐसे में टॉस अहम हो जाता है। जहां टॉस जीतने वाली टीम फील्डिंग का फैसला प्रीफर करेगी।

वेदर रिपोर्ट- गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन भारत के कईं हिस्सों में बारिश जैसा नजारा देखने को मिल रहा है, जहां आसमान में बादल छाए हुए हैं। शनिवार को मोहाली के मौसम की बात करें तो वहां पर अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्शियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्शियस रहेगा। यहां पर फैंस को थोड़ा निराश होना पड़ सकता है, आसमान में पूरा दिन बादल छाए रहेंगे।

हेड टू हेड

आईपीएल के सफर में अब तक पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बहुत ही खास मुकाबला रहा है। इस मुकाबले को एक तरह से बॉलीवुड स्टार प्रीटि जिंटा बनाम शाहरुख खान माना जाता है। जिसमें केकेआर की टीम का पलड़ा काफी भारी रहा है। जहां कुल 30 बार आमना-सामना हो चुका है, जिसमें केकेआर ने 20 और पंजाब ने 10 मैच जीते हैं।

मैच30
कोलकाता नाइट राइडर्स जीता20
पंजाब किंग्स जीता10
टाई या बेनजीता0

लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल के इस सीजन में लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग की बात करें तो मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही होने वाला है। स्टार स्पोर्ट्स अपने 9 अलग-अलग भाषाओं में कमेन्ट्री के साथ मैच का सीधा प्रसारण दिखाएगा। तो वहीं डिजिटल मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो वो Viacom 18 के Voot एप पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

मोहाली ग्राउंड में आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच56
पहली पारी में जीत24
दूसरी पारी में जीत32
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर240  CSK VS KXIP(2008)
न्यूनतम स्कोर67 All Out  DD VS KXIP (2017)

प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स- शिखर धवन(कप्तान), अथर्व तायडे, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरूख खान, जितेश शर्मा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर

केकेआर- वेंकटेश अय्यर, लिटन दास, नीतिश राणा(कप्तान), मनदीप सिंह, आन्द्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह , भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सिकंदर रजा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह , सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कावेरप्पा, शिवम सिंह, मोहित राठी, मैथ्यू शॉर्ट

केकेआर- नीतिश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन. जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड वीसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह, शाकिब अल हसन

Exit mobile version