IPL 2023
GT VS CSK

IPL 2023:  इंतजार खत्म और कुछ ही घंटों के बाद क्रिकेट जगत के सबसे चर्चित टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का बिगुल बजने वाला है। फैंस को बेसब्री से इस ब्रांड टी20 लीग के 16वें एडिशन का बेसब्री से इंतजार है, जो 31 मार्च को शुरु होने जा रहा है। आईपीएल-16 का उद्घाटन मैच गत विजेता गुजरात टाइटंस और 4 बार इस टूर्नामेंट का खिताब उठा चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। इस मैच में एक जबरदस्त और रोचक मैच की उम्मीद की जा रही है।

आईपीएल-16 का ओपनिंग मैच गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

जहां एक तरफ गुजरात टाइटंस पिछले सीजन की लय को बरकरार रखने उतरेगी, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें गुजरात टाइटंस के खिलाफ खाता खोलने पर होगी। महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स अपनी पूरी मजबूत और संतुलित टीम के साथ तैयार हैं, वहीं हार्दिक पंड्या की सेना भी इस मुकाबले में जान डालने को कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगी। इस पहले मैच पर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं गुजरात बनाम चेन्नई मैच का हेड टू हेड, वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग और स्क्वॉड के साथ ही यहां के रिकॉर्ड्स

ये भी पढ़े- IPL 2023: सुनील गावस्कर हुए एमएस धोनी की कप्तानी के कायल, बताया क्यों धोनी है सबसे अलग कप्तान

वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद(गुजरात)

टाइमिंग- 31 मार्च 2023, शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट- अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के पिच की बात करें तो यहां पर ये पिच बैट्समैन फ्रैंडली मानी जाती है। गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को हल्की सी स्विंग मिल सकती है, लेकिन कुछ ही ओवर्स के बाद स्पिनर्स अपना प्रभाव दिखा सकते हैं, लेकिन कुल मिलाकर एक अच्छा और बड़ा टोटल दिख सकता है।

वेदर रिपोर्ट- भारत में अब धीरे-धीरे गर्मी दस्तक दे चुका है, लेकिन भारत के कईं हिस्सों में आसमान में बादल छाए नजर आ रहे हैं। फिर भी अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो मैच वाले दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है। वहीं तापमान की तरफ नजर डाले तो ये 33 डिग्री सेल्शियस अधिकतम और 22 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान होने वाला है।

हेड टू हेड

आईपीएल के मंच पर गुजरात टाइटंस की टीम ने 2022 के सीजन में ही एन्ट्री की है। उस 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 2 बार आमना-सामना हुआ। इन दोनों ही मैचों में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हार का मुंह देखना पड़ा।

मैच2
गुजरात टाइटंस जीता2
चेन्नई सुपर किंग्स जीता0
टाई या बेनजीता0

लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल के इस सीजन में लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग की बात करें तो मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही होने वाला है। स्टार स्पोर्ट्स अपने 9 अलग-अलग भाषाओं में कमेन्ट्री के साथ मैच का सीधा प्रसारण दिखाएगा। तो वहीं डिजिटल मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो वो Viacom 18 के Voot एप पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

अहमदाबाद ग्राउंड में आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच19
पहली पारी में जीत8
दूसरी पारी में जीत11
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर201/6  RR VS DD(2014)
न्यूनतम स्कोर102 All Out  RR VS SRH (2014)

प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, रिद्दीमान साहा, केन विलियम्सन, हार्दिक पंड्या(कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवटिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, शिवम मावी, मोहम्मद शमी

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवड़, डेवॉन कॉनवे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, मोइन अली, रवीन्द्र जडेजा, महेन्द्र सिंह धोनी, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

गुजरात टाइटंस- हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स- महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसांडा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा