IPL 2023
IPL 2023

IPL 2023:  क्रिकेट जगत की सबसे रोचक टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने रोमांच के साथ लगातार आगे की तरफ अग्रसर है। इस सीजन में एक के बाद एक रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें अब रविवार को डबल हेडर में दिन का दूसरा मैच भी दिलचस्प होने वाला है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी, जहां दोनों ही टीमें यहां मैदान में अपना जलवा दिखाने के लिए बेताब हैं, ऐसे में यहां भी एक बार फिर से लास्ट ओवर फाइट देखने को मिल सकती है।  

कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स मैच प्रीव्यू

आईपीएल के इस सीजन का 33वां मैच होगा, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लगातार 3 मैचों की हार के बाद यहां जीत दर्ज करना चाहेगी। तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें कोई मौका नहीं देना चाहेगी, जो जीत की लय को बरकरार रखने के लिए उतरेगी। ऐसे में यहां फैंस का एंटरटेनमेंट होने वाला है।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

ये भी पढ़े- IPL 2023: LSG वर्सेज GT मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स, हेड टू हेड और सबकुछ

IPL 2023
IPL 2023

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- ईडन गार्डन, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

टाइमिंग- 23 अप्रैल 2023, रविवार शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट-  कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच भी बैटिंग के लिए काफी अनुकूल है, इस पिच पर खूब रन बनते देखे गए हैं। यहां की पिच बैटिंग के साथ ही स्पिन गेंदबाजी के लिए भी कमाल की है, जहां फिरकी गेंदबाज इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं।

वेदर रिपोर्ट – कोलकाता में केकेआर और सीएसके के बीच होने वाली जंग के लिए मौसम पर भी नजर डालना आवश्यक है। इस मैच में बारिश के खलल डालने की पूरी उम्मीद है। यहां पर रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्शियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्शियस होगा। इस दिन आसमान पूरी तरह से बादलों से घिरा रह सकता है। ऐसे में बारिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच27
कोलकाता नाइट राइडर्स जीता9
चेन्नई सुपर किंग्स जीता17
टाई या बेनजीता1

ईडन गार्डन स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच78
पहली पारी में जीत32
दूसरी पारी में जीत45
टाई या बेनजीता1
उच्चतम स्कोर237/3 (KKR VS MI, 2019)
न्यूनतम स्कोर49 (RCB  VS KKR, 2017)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

कोलकाता नाइट राइडर्स- जेसन रॉय, लिटन दास, वेंकटेश अय्यर, नीतिश राणा(कप्तान), रिंकू सिंह, आन्द्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, कुलवंत खेजरोलिया

चेन्नई सुपर किंग्स-  ऋतुराज गायकवड़, डेवॉन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, रवीन्द्र जडेजा, महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), महीश तीक्षणा, मथीसा पथीराना, आकाश सिंह, तुषार देशपांडे

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

कोलकाता नाइट राइडर्स- नीतिश राणा(कप्तान), लिटन दास, एन. जगदीशन, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, डेविड विजे, रिंकू सिंह,  शाकिब अल हसन, मनदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वैभव अरोड़ा, टिम साउदी, सुयांश शर्मा, हर्षित राणा, अनुकुल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया

चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवीन्द्र जडेजा, बेन स्टोक्स, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे, भगत वर्मा, अजय मंडल, सिसांडा मगाला, शेख रशीद, निशांत सिंधु