आईपीएल २०२३
आईपीएल २०२३

विश्व क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट की एक से एक बेहतरीन लीग खेली जा रही है। इन टी20 लीग में सबसे बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी इंडियन प्रीमियर लीग का अपना ही एक खास वर्चस्व है। बीसीसीआई के बैनर तले खेली जाने वाली इस टी20 लीग को लेकर ना केवल भारत बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के फैंस बहुत ही बेताब नजर आते हैं। इसी बीच फैंस को अगले साथ होने वाले इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग का बेसब्री से इंतजार है, जिसे लेकर प्रशंसकों ने अभी से ही उलटी गिनती करना शुरू कर दिया है।

आईपीएल-16 का अनुमानित शेड्यूल, वेन्यू, टीम, ग्रुप्स और सब-कुछ

आईपीएल के 15 सफलतम सीजन के बाद अब 2023 में होने वाले 16वें संस्करण पर नजरें जा टिकी हैं, इसी महीनें 15 नवंबर को बीसीसीआई के द्वारा तय की गई रिटेंशन प्रोसेस की डेड लाइन खत्म होने के बाद तो फैंस की बेताबी और भी ज्यादा बढ़ गई है, जो क्रिकेट के सबसे बड़े तड़के का जायका लेने के लिए दिल थाम कर बैठ गए हैं।

वैसे तो बीसीसीआई की तरफ से अभी तो अगले साल यानी 2023 में होने वाले इस इवेंट का शेड्यूल जारी होना बाकी है, जो माना जा रहा है कि अगले साल जनवरी-फरवरी तक जारी किया जा सकता है, माना जा सकता है कि इस अगले सीजन की शुरुआत 25 मार्च से हो सकती है, जिसका करीब 2 महीनें के सफर के बाद फाइनल मैच 28 मई को खेला जा सकता है, जिसमें कुल 74 मैच खेले जाएंगे।

वैसे तो बीसीसीआई की तरफ से अभी तो अगले साल यानी 2023 में होने वाले इस इवेंट का शेड्यूल जारी होना बाकी है, जो माना जा रहा है कि अगले साल जनवरी-फरवरी तक जारी किया जा सकता है, माना जा सकता है कि इस अगले सीजन की शुरुआत 25 मार्च से हो सकती है, जिसका करीब 2 महीनें के सफर के बाद फाइनल मैच 28 मई को खेला जा सकता है, जिसमें कुल 74 मैच खेले जाएंगे।

ऐसे समझे आईपीएल-16 का पूरा रोडमैप

इंडियन प्रीमियर लीग फैंस के दिलों में बसती है, जिसके 16वें सीजन को लेकर अभी करीब 4 महीनें बचे हुए हैं। लेकिन फैंस ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है, तो ऐसे ही बेताब फैंस के लिए हम आपको एक नजर में बताते हैं कैसा रहेगा आईपीएल 16 का सफर.!

आईपीएल 2023 शेड्यूल25 मार्च 2023 to 28 मई 2023 (अनुमानित)
आईपीएल 2023 शुरुआत25 मार्च 2023 (अनुमानित)
मेजबानआईपीएल गवर्निंग काउंसिल
मेजबान देश                     भारत
एडमिनिस्ट्रेटरबीसीसीआई
फॉर्मेटटी20
पहला मैच25 मार्च 2023 (अनुमानित)
भाग लेने वाली टीमें10
कुल मैच74
मौजूदा चैंपियनगुजरात टाइटंस
IPL Official URLhttps://www.iplt20.com/

जानें 16वें सीजन में कितनी टीमें लेंगी हिस्सा

क्रिकेट के इस सबसे बड़े टी20 इवेंट के पिछले सीजन यानी 2022 में टीमों की संख्या बढ़ा दी गई थी, जिसमें 8 की बजाय 10 टीमें खेले थी। वही फॉर्मेट इस सीजन में जारी रहेगा और यहां 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं, जिनके बीच एक चमचमाती ट्रॉफी को अपने पाले में करने के लिए कुल 74 मैच खेले जाएंगे। तो देखिए कौनसी टीमें होंगी टूर्नामेंट का हिस्सा..

संख्याटीमें
1गुजरात टाइटंस
2राजस्थान रॉयल्स
3चेन्नई सुपर किंग्स
4दिल्ली कैपिटल्स
5लखनऊ सुपरजॉयंट्स
6मुंबई इंडियंस
7पंजाब किंग्स
8रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
9कोलकाता नाइट राइडर्स
10सनराइजर्स हैदराबाद

इस तरह से 2 ग्रुप में बंट सकती हैं टीमें

आईपीएल के 15वें सीजन से पहले किसी तरह का ग्रुप नहीं था, लेकिन पिछले सीजन में टीमों की संख्या 10 होने के बाद से यहां 5-5 टीमों को ग्रुप में बांट दिया गया है। जहां आपको बताते हैं कैसे हो सकते हैं ग्रुप-ए और ग्रुप-बी

ग्रुप-A (संभावित)ग्रुप-B (संभावित)
मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
कोलकाता नाइट राइडर्सगुजरात टाइटंस
सनराइजर्स हैदराबादराजस्थान रॉयल्स
पंजाब किंग्सलखनऊ सुपरजॉंयंट्स
दिल्ली कैपिटल्सरॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर

आईपीएल 2023 का शेड्यूल (अनुमानित)

क्रिकेट जगत के सबसे हाई वॉल्टेज एंटरटेनमेंट इवेंट इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के खत्म होने के बाद से ही फैंस 16वें सीजन का शेड्यूल जानने को बहुत ही ज्यादा उत्सुक थे। जो हर सीजन के शेड्यूल को बहुत ही पहले जानना चाहते हैं। वैसे माना जा रहा है कि बीसीसीआई अगले महीने जनवरी और फरवरी तक ऑफिशियल शेड्यूल जारी कर देना, लेकिन इससे पहले हम आपको अनुमानित शेड्यूल बताते हैं, जो शेड्यूल बीसीसीआई के द्वारा जारी किए शेड्यूल से हो सकता है मिलता-जुलता, देखे अनुमानित पूरा शेड्यूल.|

मैच संख्यामैचतारीखटाइम
1गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स25-Mar-237:30 PM
2दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस26-Mar-233:30 PM
3पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर26-Mar-237:30 PM
4चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपरजॉयंट्स27-Mar-237:30 PM
5 कोलकाता नाइट राइजर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 28-Mar-237:30 PM
6रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स29-Mar-237:30 PM
7      चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपरजॉयंट्स30-Mar-237:30 PM
8कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स31-Mar-237:30 PM
9मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स01-Apr-233:30 PM
10दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस01-Apr-237:30 PM
11चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स02-Apr-237:30 PM
12लखनऊ सुपरजॉयंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद03-Apr-237:30 PM
13राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर04-Apr-237:30 PM
14कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस05-Apr-237:30 PM
15लखनऊ सुपरजॉयंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स06-Apr-237:30 PM
16पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस07-Apr-237:30 PM
17चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद08-Apr-233:30 PM
18रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस08-Apr-237:30 PM
19दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स09-Apr-233:30 PM
20राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजॉयंट्स 09-Apr-237:30 PM
21सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस10-Apr-237:30 PM
22रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स11-Apr-237:30 PM
23मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स12-Apr-237:30 PM
24गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स13-Apr-237:30 PM
25सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स14-Apr-237:30 PM
26लखनऊ सुपरजॉयंट्स बनाम मुंबई इंडियंस15-Apr-233:30 PM
27दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर15-Apr-237:30 PM
28पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद16-Apr-233:30 PM
29गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स16-Apr-237:30 PM
30राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स17-Apr-237:30 PM
31लखनऊ सुपरजॉयंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर18-Apr-237:30 PM
32दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स19-Apr-237:30 PM
33मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स20-Apr-237:30 PM
34राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स21-Apr-237:30 PM
35कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस22-Apr-233:30 PM
36सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर22-Apr-237:30 PM
37मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपरजॉयंट्स23-Apr-237:30 PM
38पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स24-Apr-237:30 PM
39रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स25-Apr-237:30 PM
40सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस26-Apr-237:30 PM
41दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता राइडर्स27-Apr-237:30 PM
42पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपरजॉंयंट्स28-Apr-237:30 PM
43गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर29-Apr-233:30 PM
44राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस29-Apr-237:30 PM
45लखनऊ सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स30-Apr-233:30 PM
46सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स30-Apr-237:30 PM
47कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स01-May-237:30 PM
48गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स02-May-237:30 PM
49चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर03-May-237:30 PM
50दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद04-May-237:30 PM
51मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस05-May-237:30 PM
52राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स06-May-233:30 PM
53लखनऊ सुपरजॉयंटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स06-May-237:30 PM
54सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर07-May-233:30 PM
55दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स07-May-237:30:PM
56मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स08-May-237:30 PM
57गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपरजॉयंट्स09-May-237:30 PM
58दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स10-May-237:30 PM
59चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस11-May-237:30 PM
60पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर12-May-237:30 PM
61सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स13-May-237:30 PM
62चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस14-May-233:30 PM
63लखनऊ सुपरजॉयंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स14-May-237:30 PM
64पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिट15-May-237:30 PM
65मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद16-May-237:30 PM
66कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपरजॉयंट्स17-May-237:30 PM
67रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस18-May-237:30 PM
68राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स19-May-237:30 PM
69मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स20-May-237:30 PM
70सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स21-May-237:30 PM
71क्वालिफायर-1टू बी डिसाइड7:30 PM
72एलिमिनेटरटू बी डिसाइड7:30 PM
73क्वालिफायर-2टू बी डिसाइड7:30 PM
74फाइनल मैच28-May-237:30 PM

पूरा शेड्यूल जानने के लिए IPL 2023 Schedule PDF Download ये लिंक डाउनलोड कर सकते हैं।

किस फॉर्मेट में खेले जाएंगे मैच

आईपीएल के इस सीजन का फॉर्मेट भी पिछले सीजन जैसा ही होना है, वैसे तो काफी सालों से डबल राउंड रॉबिन मैच का सिलसिला चला आ रहा है, लेकिन पिछले साल 2 नई टीमों के आगमन के बाद इसमें थोड़ा बदलाव किया गया। जिसमें अब सबसे पहले तो 5-5 टीमों में 2 ग्रुप बनाएं जाएंगे। जिसमें टीमों को उनके इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर बांटने के साथ ही अपने ग्रुप की 4 टीमों के साथ 2-2 मैच खेलने होंगे।

वहीं दूसरे ग्रुप में अपने स्थान पर मौजूद टीम से 2 और बाकी सभी टीम से 1-1 मैच खेलना होंगे, जिससे सभी टीमें ग्रुप दौर में अपने 14 मैच पूरे कर लेगी। इसके बाद अंक तालिका में 4 शीर्ष टीमें प्लेऑफ में प्रवेश करेगी, जहां पहले-दूसरे स्थान की टीम क्वालीफायर मैच खेलेगी। जिसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं नंबर-3 और नंबर-4 की टीम के बीच एलिमिनेटर का मैच होगा। जिसमें जो टीम हारेगी, उसका सफर खत्म हो जाएगा। तो वहीं एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम क्वालीफायर मैच में हारने वाली टीम से दूसरा क्वालिफायर मैच खेलेगी। जिसमें जीतने वाली टीम खिताबी मैच में खेलेगी ।

इन मैदानों पर खेले जाएंगे मैच

इस बार का सीजन फिर से भारत में ही पूरी तरह से लौट आएगा। इससे पहले 2020 से ही कोरोना वायरस के प्रकोप का जबरदस्त असर पड़ा था। जिस कारण से बीसीसीआई को आयोजन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, जहां उन्हें यूएई में भी आईपीएल का आयोजन करवाना पड़ा, लेकिन इस बार के सीजन में फिर से 2019 की तरह होम-अवे प्रोसेस के तहत मैच होंगे, जहां सभी टीमों को 7 मैच अपने होम ग्राउंड तो 7 मैच विपक्षी टीम के मैदान में खेलने होंगे, तो देखिए कौनसे होंगे वेन्यू जहां खेले जाएंगे मैच ।

वेन्यूहोम टीम
पी. चिदंबरम स्टेडियमचेन्नई सुपर किंग्स
फिरोजशाह कोटला स्टेडियमदिल्ली कैपिटल्स
नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियमगुजरात टाइटंस
ईडन गार्डनकोलकाता नाइट राडजर्स
अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियमलखनऊ सुपरजॉयंट्स
वानखेड़े स्टेडियममुंबई इंडियंस
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियमपंजाब किंग्स
चिन्नास्वामी स्टेडियमरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
सवाई मानसिंह स्टेडियमराजस्थान रॉयल्स
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियमसनराइजर्स हैदराबाद

सभी 10 टीमों के कप्तान के कप्तानों पर एक नजर

इस सीजन में खेलने वाली सभी 10 टीमों के कप्तानों में लगभग टीमों के कप्तान तय हैं, जिसमें 8 टीमों के कप्तान तो पिछले सीजन में जो रहे वहीं होने वाले हैं, वहीं कुछ टीमें जिसमें पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद हैं, जो नए कप्तान के साथ उतरेगी, क्योंकि रिटेंशन में पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल रिलीज कर शिखर धवन को कप्तानी सौंप दी है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने भी केन विलियम्सन को रिलीज कर दिया है, जिनका कप्तान तय होना बाकी है। देखे सभी टीमों के कप्तान ।

टीमकप्तान
चेन्नई सुपर किंग्समहेन्द्र सिंह धोनी
दिल्ली कैपिटल्सऋषभ पंत
गुजरात टाइटंसहार्दिक पंड्या
कोलकाता नाइट राइडर्सश्रेयस अय्यर
लखनऊ सुपरजॉयंट्सकेएल राहुल
मुंबई इंडियंसरोहित शर्मा
पंजाब किंग्सशिखर धवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरफाफ डू प्लेसिस
राजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसन
सनराइजर्स हैदराबादअभी तय नहीं

10 टीमों का मिनी ऑक्शन से पहले का स्क्वॉड

आईपीएल के अगले साल होने वाले सीजन को लेकर 15 नवंबर को रिटेंशन की डेडलाइन खत्म हुई, जिसमें सभी टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है, इस रिटेंशन के बाद देखे कैसी है सभी टीमों की स्क्वॉड ।

  • कोलकाता नाइट राइडर्स

श्रेयस अय्यर(कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन,  नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, उमेश यादव, टिम साउदी, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉयॉ ।

  •  चेन्नई सुपर किंग्स

महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), रवीन्द्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दूबे,  ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्षणा

  •  मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह,  टिम डेविड, तिलक वर्मा, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर,  रमनदीप सिंह, अरशद खान, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, ट्रेड प्लेयर- जेसन बेहरनडॉर्फ

  • पंजाब किंग्स

शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन,  जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर,  शाहरुख खान,  भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, अथर्व ताएडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, हरप्रीत बुमराह ।

  •  सनराइजर्स हैदराबाद

एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार,  मार्को यानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक, फजल हक फारूकी, कार्तिक त्यागी

  •  दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, कुलदीप यादव, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी मुस्तफिजुर रहमान, मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, रिपल पटेल

  •  लखनऊ सुपरजॉयंट्स

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई

  •  गुजरात टाइटंस

हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान,  शुभमन गिल, डेविड मिलर, रिद्धीमान साहा, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन

  •  राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, रविचन्द्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल,  ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदिप यादव, केसी करियप्पा

  1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड,  सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप

कहां देख सकते हैं मैच

फैंस के लिए किसी भी टूर्नामेंट में सबसे खास और जानने लायक बात लाइव स्ट्रीमिंग की होती है। जब इस आईपीएल के लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो ये स्टार इंडिया के पास मीडिया राइट्स होने के कारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखेगी। स्टार स्पोर्ट्स के कई अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का लुत्फ लिया जा सकता है। वहीं मोबाइल डिजिटल एप Viacom18 के पास राइट्स जाने के बाद VOOT PREMIUM पर देख सकते हैं।

आईपीएल के 15वें सीजन की पॉइंट टेबल

जब पिछले साल खेले गए सीजन की बात करें तो वहां हर कोई जानता है कि गुजरात टाइटंस ने फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था। लेकिन पॉइंट टेबल के बारे में इतने ज्यादा लोग नहीं जानते हैं, इस खास रिपोर्ट में हम पेश करते हैं 2022 के सीजन की पॉइंट टेबल … देखे कैसी रही थी टीमों की स्थिति।

क्रं.सं.टीममैचजीतहारअंकनेट रनरेट
1गुजरात टाइटंस14104200.316
2राजस्थान रॉयल्स 1495180.298
3    लखनऊ सुपरजॉयंट्स1495180.251
4रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर148616-0.253
5दिल्ली कैपिटल्स1477140.204
6पंजाब किंग्स147714-0.126
7कोलकाता नाइट राइडर्स1468120.146
8सनराइजर्स हैदराबाद146812-0.379
9चेन्नई सुपर किंग्स144108-0.203
10मुंबई इंडियंस144108-0.506

रचयिता:- कल्पेश कलाल