IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में गत विजेता गुजरात टाइटंस एक बार फिर से अपने जीत के ट्रेक पर लौट आयी है। अपने गढ़ कहे जाने वाले अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों आखिरी गेंद पर मैच गंवानें के बाद उन्होंने पंजाब किंग्स को उनके घर में मात दी और अब एक बार फिर से अपने घर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने को तैयार है। रविवार को डबल हेडर मुकाबले में शाम को पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमें गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स पहली बार इस सीजन मुकाबलें में होंगे।
गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच प्रीव्यू
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम इस बार भी शानदार लय में दिख रही है, जो अब तक अपने 4 मैचों में एक ही मैच हारा है, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स भी पूरे जोश के साथ विरोधी टीमों पर हल्ला बोल रही है। ऐसे में बराबरी के मैच में यहां दोनों ही टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…
मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट
वेन्यू- नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद (गुजरात)
टाइमिंग- 16 अप्रैल 2023, रविवार शाम 7.30 से
पिच रिपोर्ट- अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच की पिच रिपोर्ट को देखे तो यहां की पिच पूरी तरह से सपाट है और एक हाई स्कोरिंग पिच देखी जा रही है। पिछले मैच में दोनों ही टीमों ने मिलकर 400 से ज्यादा रन ठोके थे, ऐसे में यहां भी पिच बैटिंग के लिए अनुकूल है, जहां गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं है।
वेदर रिपोर्ट – भारत में गर्मी पूरी तरह से जोर पकड़ चुकी है, ऐसे में यहां का मौसम लगातार तापमान में बढ़ोतरी की ओर है। इसी बीच जब अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो वहां गर्मी अपने पूरे तेवर दिखा रही है। रविवार 16 अप्रैल को यहां पर अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्शियस रहेगा, तो न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री सेल्शियस होगा। यहां बादल जरूर नजर आ रहे हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।
लाइव स्ट्रीमिंग
इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।
दोनों टीमों का हेड टू हेड
मैच | 3 |
गुजरात टाइटंस जीता | 3 |
राजस्थान रॉयल्स जीता | 0 |
टाई या बेनजीता | 0 |
अहमदाबाद स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स
कुल मैच | 20 |
पहली पारी में जीत | 8 |
दूसरी पारी में जीत | 12 |
टाई या बेनजीता | 0 |
उच्चतम स्कोर | 207/7 (RR VS GT, 2023) |
न्यूनतम स्कोर | 102 (RR VS SRH,2014) |
दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, रिद्धीमान साहा, साई सुदर्शन, हार्दिक पड्या(कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवटिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल
राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेन्द्र चहल, संदीप शर्मा
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या (कप्तान), केन विलियमसन, शुभमन गिल, राशिद खान, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राहुल तेवटिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, ओडेन स्मिथ, शिवम मवी, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, केएस भारत, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, आर साई किशोर
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, जो रूट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जाम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए