KKR TEAM
KKR TEAM (Source_Google)

IPL 2023:

क्रिकेट के फैंस को इन दिनों एक टूर्नामेंट का बहुत ही बेसब्रा से इंतजार है। जिसे लेकर अभी से यानी करीब डेढ़ महीनें पहले से ही उत्साह से बैठे हुए हैं। हम यहां पर टी20 क्रिकेट के सबसे रोचक टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग की बात कर रहे हैं। आईपीएल के एक के बाद एक संस्करण होते जा रहे हैं, जिसमें इस बार 16वां सत्र होने वाला है। इस केशरिच लीग का 2023 का इवेंट 1 अप्रेल से शुरू होना संभव दिख रहा है, लेकिन अभी तो इस वक्त का काफी इंतजार करने होगा।

इस मेगा टी20 लीग के इस सीजन को लेकर सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हो गई हैं, जिनकी नजरें चमचमाती ट्रॉफी पर हैं। हर किसी को इस बार उम्मीद है, जिसमें एक टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरूख खान की स्वामित्व वाली टीम केकेआर ने अब तक 2 बार खिताब जीता है, जिनकी नजरें इस बार तीसरी बार चैंपियन बनने पर होंगी।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का पूरा विश्लेषण

केकेआर की टीम इस बार ऑक्शन में पर्स में कम वेल्यू होने से कोई खास बड़े दांव नहीं लगा सकी, लेकिन फिर भी उन्होंने कुछ ऐसे खिलाड़ी लिए हैं, जिसके दम पर वो संतुलित बन चुकी है। अब वो इस बार किसी तरह से अपनी इसी ब्रिगेड के दम पर कमाल करना चाहेगी। चलिए आज स्पोर्ट्स डंका पर आईपीएल के फैक्ट्स की कड़ी में आज बात करते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बारे में जहां देखते हैं, इस टीम की वीकनेस, स्ट्रैंथ, क्या कर पाएगी खिताबी तिकड़ी, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 और स्क्वॉड के साथ ही पूरा विश्लेषण

KKR
Source: IndiaTv.com

कोलकाता नाइट राइडर्स में दिख रहा है हैट्रिक का दमखम

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम में इस सीजन के लिए कईं ऐसे नाम है, जो अपनी टीम को मजबूत बना रहे हैं। साल 2012 और 2014 में चैंपियन बनने वाले केकेआर तैयार हैं। इनकी सबसे खास बात ये है कि इनके पास वेस्टइंडीज के 2 धुरंधर खिलाड़ी हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम के लिए कभी भी किसी भी स्थिति में मैच बदल सकते हैं। ऐसे में इनको कमतर आंकनां बाकी टीमों के लिए मुश्किल में डाल सकता है।

केकेआर के लिए सबसे मजबूत पक्ष

वैसे तो इस टीम में काफी सालों से वेस्टइंडीज की जोड़ी आन्द्रे रसेल और सुनील नरेल खेल रहे हैं, जो टीम की जान हैं। इस बार भी केकेआर की टीम जब भी अपना मजबूत पक्ष देखती है, तो इन दोनों को ही पाती है। विंडीज के इन दोनों ही खतरनाक ऑलराउंडर्स के पास कभी भी किसी भी वक्त गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से खरे उचरने की क्षमता है। इनका रहना मजबूत पक्ष इसलिए है, कि नरेन और रसेल दोनों ही टीम के कप्तान को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में विकल्प देते हैं। जिससे राह आसान हो जाती है।   

किंग खान की टीम को ये बात करेगी सबसे ज्यादा परेशान

इस सीजन से पहले पिछले साल के अंत में हुए मिनी ऑक्शन में केकेआर की टीम एक दर्शक मात्र बनकर ऑक्शन टेबल पर बैठी थी, क्योंकि इनके पास सबसे कम पर्स मौजूद था। इसी कारण से कईं बड़े और जरूरत मंद खिलाड़ी इनके हाथ में नहीं आ सके। जिसके बाद उनके स्क्वॉड में सबसे ज्यादा कमी एक भारतीय अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की खल रही है। उनके पास एन जगदीशन के रूप में एकमात्र भारतीय विकेटकीपर है, वहीं विदेशी विकेटकीपर भी खास नहीं हैं। ऐसे में विकेटकीपर के मामले में इन्हें पूरे टूर्नामेंट में समझौता करना पड़ सकता है। ये कमी टीम को काफी खलने वाली है।

ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं एक्स फैक्टर

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हर बार के सीजन में एक मजबूत दावेदार के रूप में उतरती है। इस टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी वक्त मैच बदलने की क्षमता रखते हैं। जिसमें एक्स फैक्टर प्लेयर्स की बात करे तो इसमें सबसे पहला नाम निकलकर कप्तान श्रेयस अय्यर का आता है। अय्यर में सबसे खास बात निरंतरता है। इसके अलावा इनके पास आन्द्रे रसेल दूसरे एक्स फैक्टर हैं। तो वहीं तीसरे एक्स फैक्टर के रूप में सुनील नरेन हो सकते हैं, जो कभी भी गेंद से और बल्ले से मैच को बदल देते हैं।

शेड्यूल

आईपीएल के इस सीजन का शेड्यूल हर बार मार्च के महीनें में जारी होता है, ऐसे में इस बार भी संभव है कि अगले महीनें ही शेड्यूल जारी होगा। बीसीसीआई के द्वारा शेड्यूल जारी होने पर आपको हम हमारे इसी प्लेटफॉर्म पर अपडेट करवा देंगे।

केकेआर की ऐसी हो सकती है प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

श्रेयस अय्यर(कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज, नीतिश राणा, आन्द्रे रसेल, मनदीप सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव

लखनऊ सुपरजॉयंट्स का फुल स्क्वॉड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, लिटन दास, एन जगदीशन, रहमनुल्लाह गुरबाज, मनदीप सिंह, नीतिश राणा, शाकीब अल हसन, डेविड विसे, आन्द्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, अनुकुल रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, हर्षित राणा, कुलवंत खजरोलिया, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, उमेश यादव, वैभव आरोड़ा

इसे भी पढ़ें:IPL 2023 SCHEDULE:आईपीएल के 16वें सीजन का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब से कब तक खेला जाएगा ये एडिशन, किसके बीच होगा ओपनिंग मैच, देखे पूरा शेड्यूल