IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग विश्व क्रिकेट के फैंस के दिलों में बस चुका है। इस मेगा टी20 लीग को दुनियाभर में पसंद किया जाता है, बच्चों से लेकर बूढ़े, महिलाएं हर कोई इस लीग की टीमों के प्रशंसक हैं। विश्व क्रिकेट के फैंस ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कईं पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी इस लीग को बहुत ही चाहते हैं। जिसमें एक नाम है ऑस्ट्रेलिया के महानतम तेज गेंदबाज ब्रेट ली, जो इस टी20 लीग में कुछ फैंचाइजी के लिए खेल चुके हैं, तो वहीं इस लीग को फॉलो कर रहे हैं।
ब्रेट ली ने आईपीएल की इस टीम के प्रति दिखाया अपना प्यार
ब्रेट ली इस लीग में अब नहीं खेल रहे हैं, वो अब तक पंजाब किंग्स से लेकर केकेआर जैसी टीमों के साथ खेल चुके हैं, लेकिन आज उन्होंने इस लीग की अपनी सबसे पसंदीदा टीम के नाम का खुलासा किया है, उन्होंने वो टीम बतायी है, जिससे वो कभी नहीं खेले हैं, लेकिन इस टीम के प्रति उन्होंने अपने पूरा प्यार बयां किया है। उन्होंने इस टीम को लेकर काफी बड़ी बातें बोली हैं।
ये भी पढ़े-IPL 2023: मोहसिन खान ने बताया, उनके पिता थे 10 दिन से ICU में भर्ती, उनके लिए किया ये खास प्रदर्शन
आरसीबी को बताया अपनी सबसे फेवरेट टीम, कही ये दिल छू लेने वाली बात
रफ्तार के सौदागर रहे ब्रेट ली ने आईपीएल की वो टीम सबसे पसंदीदा बतायी है, जिसकी एक जबरदस्त फैंस फॉलोइंग है, ये टीम है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर… विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, केविन पीटरसन, राहुल द्रविड़, जैक कालिस, जहीर खान जैसे महान खिलाड़ी इस टीम से खेले हैं, लेकिन ब्रेट ली कभी आरसीबी की जर्सी में नहीं खेल सके हैं, इसके बावजूद भी ली ने इस टीम को अपनी सबसे फेवरेट टीम करार दिया है।
मैं हमेशा आरसीबी का हिस्सा होना करूंगा पसंद
इस कंगारू तेज गेंदबाज ने एक इंटरव्यू में कहा कि, “मेरे लिए आरसीबी एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, जिसे हर युवा बच्चा देखता है और उसका हिस्सा बनना चाहता है। वे मैदान पर कड़ी मेहनत करते हुए दिखते हैं। मैं कहूंगा कि मैदान पर बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं। ऐसा लगता है कि इसमें शामिल लोग मैदान के बाहर भी काफी मस्ती करते हैं।“
ब्रेट ली ने आरसीबी के लिए अपना प्यार दिखाते हुए आगे कहा कि, “हर किसी की तरह वह भी फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनना पसंद करेंगे, जिसके दुनिया भर में प्रशंसक हैं। मुझे लाल रंग पसंद है और जर्सी के लोगो पर मैं सुंदर गोल्ड की प्रशंसा करता हूं। इसलिए मुझे लगता है कि मैं वास्तव में आरसीबी में अच्छी तरह फिट हो सकता हूं।“