IPL 2023:आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, देखे पूरी लिस्ट

Top-3 batsmen

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रशंसकों के लिए सबसे चहेती टी20 लीग बन चुकी है। इसका क्रेज इतना जबरदस्त है, कि फैंस को महीनों पहले से ही अगले सीजन के आगाज का बेसब्री से इंतजार रहता है। क्रिकेट जगत की इस सबसे हाई प्रोफाइल लीग ने अब तक एक के बाद एक अपने 15 एडिशन पूरे कर लिए हैं, जिसके बाद अब ये कारवां 16वें सीजन की तरफ अग्रसर है।  आईपीएल के इस साल होने वाले सीजन में अभी तो काफी वक्त बचा हुआ है, जो फैंस के लिए निकालना मुश्किल हो रहा है।

ऐसे में फैंस के इस इंतजार को कुछ हद तक कम करने का काम हम आपके सामने आईपीएल से जुड़े फैक्ट्स के साथ करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसमें आपको इस टी20 लीग के रिकॉर्ड्स बुक से एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स परोस रहे हैं, इस कड़ी में आपको आज एक और बहुत ही दिलचस्प रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं।

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

तो चलिए आज देखते हैं आईपीएल के इतिहास में किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में…. करते हैं हमारी इस खास पेशकश की शुरुआत

#5. क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 733 रन

टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े और दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का कद किसी से छुपा नहीं है। वेस्टइंडीज के इस महानतम बल्लेबाज ने इस फॉर्मेट में खतरनाक रूप दिखाया है। उन्होंने अपने इसी रूप को आईपीएल में भी दिखाया है। क्रिस गेल इस टी20 लीग में अब खेलते नहीं दिखायी दे रहे हैं, लेकिन इन्होंने अपने नाम ढ़ेरों रिकॉर्ड बनाएं हैं। गेल ने साल 2012 के सीजन में कातिलाना बल्लेबाजी की थी। इस सीजन में उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 61.08 की औसत और करीब 161 की स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े थे। आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में उस समय का ये सबसे बड़ा प्रदर्शन रहा था।

Chris Gayle Ipl 2012 (Soure_Twitter)

#4. केन विलियम्सन (सनराइजर्स हैदराबाद)- 735 रन

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन की बल्लेबाजी स्टाइल देख कभी उन्हें टी20 फॉर्मेट का बल्लेबाज नहीं माना जा सकता है, लेकिन जिस अंदाज में वो इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी करते हैं, वो बहुत ही खास रही है। टी20 फॉर्मेट में विलियम्सन सालों से खेल रहे हैं। आईपीएल में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। साल 2018 में केन विलियम्सन ने रनों की बारिश की थी। इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पूरे सीजन में 735 रन बना डाले। अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल का सफर तय कराने वाले विलियम्सन ने 17 मैचों में 52.50 की औसत और 141 की स्ट्राइक से रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतकीय पारियां भी शुमार रही। उनका इस सीजन उच्चतम स्कोर नाबाद 84 रन रहा।

kane williamson (Source_Scroll.in)

#3. डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)- 848 रन

इंडियन प्रीमियर लीग में जब भी सबसे प्रभावशाली किसी विदेशी बल्लेबाज की बात होगी तो ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वार्नर का नाम निकल कर आएगा। आईपीएल में सालों से खेल रहे डेविड वार्नर का अलग ही अंदाज देखने को मिला है। वो इस टी20 लीग के सबसे निरंतरता से प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं, जिन्होंने लगभग हर सीजन में रनों का अंबार लगाया है, इसमें साल 2016 के सीजन को कोई नहीं भूल सकता जब डेविड वार्नर ने रनों का पहाड़ खड़ा किया था। वार्नर ने सनराइजर्स के लिए ना केवल खिताब जीता बल्कि इस सीजन उनकी टीम के वन मैन आर्मी बनकर सामने आए। उन्होंने इस सीजन 17 मैचों में 60.75 की जबरदस्त औसत और 151 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 843 रन बनाए। जिसमें वो 9 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रहे।

David-warner (Source_India TV)

#2. जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)- 863 रन

इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान जोस बटलर इस फॉर्मेट के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर तमाम टी20 लीग में उनका दबदबा देखने को मिलता है, जिसका एक बड़ा नजारा साल 2022 यानी पिछले सीजन देखा गया था। राजस्थान रॉयल्स के इस दिग्गज बल्लेबाज ने पिछले सीजन कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इस पूरे सीजन अपने बल्ले का दम दिखाया, जिसमें वहां पर खेले 17 मैचों में 57.53 की औसत और 149 की स्ट्राइक रेट से 848 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 4 अर्धशतक जड़े, जिसमें 116 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा।

JOS BUTTLER (Source_Scroll.in)

#1. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 973 रन

इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल पिछले कुछ सालों में एक नाम सबसे आगे रहा है, जो हैं भारत की रन मशीन विराट कोहली। इस टी20 लीग के सबसे बड़े रन स्कोरर विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ सीजन को छोड़ दें तो आग उगलता रहा है। जिसमें आरसीबी के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 2016 के सीजन में तो सारे कीर्तिमान ही ध्वस्त कर डाले। इस सीजन विराट कोहली ने रनों का एवरेस्ट खड़ा किया, जहां वो 16 मैचों में 81.08 की असाधारण औसत और 152.03 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 973 रन बनाने में कामयाब रहे। कोहली ने इस साल 4 शतकों के साथ 7 अर्धशतक भी लगाए। जहां 113 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा। किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने में विराट कोहली का ये प्रदर्शन सबसे आगे है।

Virat Kohli

इसे भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में वो 4 कप्तान जिनमें हैं अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचानें की काबिलियत

Exit mobile version