इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच का कुछ अलग ही लेवल है। जहां पूरे क्रिकेट जगत की नजरें लगी होती हैं। आईपीएल के 15 सीजन पूरे होने के बाद अब फैंस 16वें सत्र का इंतजार दिल थामकर कर रहे हैं। आईपीएल-16 का बिगुल अब कुछ ही दिनों में बजने वाला है, जिसका आगाज 31 मार्च से हो रहा है। इस मेगा टी20 लीग का खिताबी मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। इस बार भी पिछले सीजन की तरह 10 टीमें हिस्सा ले रही है, जिनके बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे और विनर टीम का फैसला होगा।
आईपीएल में 3 सबसे छोटे स्कोर
आईपीएल के इस साल होने वाले सत्र के लिए तमाम टीमें तैयारी में लग चुकी हैं, एक तरफ बीसीसीआई के द्वारा सेट तैयार किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर यहां पर परफॉर्म करने वाले स्टार भी कमर कस चुके हैं। जहां तक आईपीएल के इतिहास की बात करें यहां एक से एक रिकॉर्ड्स बनते देखा गया है, आज हम इस आर्टिकल में बात करते हैं, इस लीग के इतिहास में बने सबसे न्यूनतम स्कोर की, तो चलिए देखते हैं आईपीएल के 3 सबसे लॉवेस्ट टोटल…
#3. दिल्ली कैपिटल्स- 66 रन
आईपीएल में अपने पहले खिताब की तलाश कर रही दिल्ली फ्रैंचाइजी ने सबकुछ प्रयोग कर लिए हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब पिछले कुछ साल में दम भरती दिख रही है। कैपिटल्स की बात करें तो इनके नाम आईपीएल के इतिहास में एक बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड है, जहां उनका नंबर सबसे न्यूनतम स्कोर के मामले में टॉप-3 में आता है। साल 2017 में जब ये टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से खेलती थी, उस वक्त वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में 13.4 ओवर में केवल 66 रन पर ढेर हो गए थे।
#2. राजस्थान रॉयल्स- 58 रन
आईपीएल के पहले ही सत्र की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स ने 2022 में फाइनल में जगह बनायी थी, लेकिन रॉयल्स को पिछले 14 साल से दूसरे खिताब का इंतजार है। राजस्थान रॉयल्स की टीम अब बहुत ही खतरनाक दिख रही है। लेकिन इनके साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ा है। राजस्थान रॉयल्स पहले साल खिताब जीतने के अगले ही साल एक मैच में न्यूनतम स्कोर पर आउट हुई, जब केपटाउन में खेले गए मैच में आरसीबी के खिलाफ उनकी टीम 15.1 ओवर में केवल 58 रन पर ही सिमट गई। ये अब तक का दूसरा सबसे न्यूनत स्कोर है।
#1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 49 रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वो टीम है, जो लगातार एक चैंपियन टीम बनने की कोशिश में जुटी है, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पा रही है। आरसीबी की टीम का आईपीएल में कुछ बड़े जबरदस्त रिकॉर्ड रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं, जिसे वो कभी याद नहीं करना चाहेंगे। साल 2017 में आरसीबी की पूरी टीम 50 रन भी नहीं बना सकी। विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गजों से लेस इस टीम को केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन में शर्मसार होना पड़ा था, जब वो 9.4 ओवर में केवल 49 के स्कोर पर ही ढेर हो गए। ये स्कोर इस लीग के इतिहास का अब तक का सबसे छोटा स्कोर है।
इसे भी देखें : WPL 2023:वूमेंस प्रीमियर लीग के 6वें मैच में गुजरात जॉयंट्स की दहाड़, आरसीबी को 11 रन से दी मात, देखे कैसा रहा मैच का रोमांच